~¤Akash¤~
Prime VIP
छोटा सा है खेल ख़तम कर के भी देख ज़रा
जी के देखा है बहुत कभी मर के भी देख ज़रा
रोशन तो है बरसों से औरों के करम से पर
सूरज सा कभी होकर खुद जल के भी देख ज़रा
अपनों मे रहा वो तो दुश्मन की तरह हर दिन
इसे बार गले दुश्मन के लग के भी देख ज़रा
साहिल से ही देखेगा कब तक यूहीं तूफाँ को
रख कर के सफीने को तूफाँ में भी देख ज़रा
खोया हैं क्यूँ खुद में ही कुछ उसकी भी सुन ले आज
जो तेरे नाम से जीता हैं कभी उसको भी देख ज़रा..
जी के देखा है बहुत कभी मर के भी देख ज़रा
रोशन तो है बरसों से औरों के करम से पर
सूरज सा कभी होकर खुद जल के भी देख ज़रा
अपनों मे रहा वो तो दुश्मन की तरह हर दिन
इसे बार गले दुश्मन के लग के भी देख ज़रा
साहिल से ही देखेगा कब तक यूहीं तूफाँ को
रख कर के सफीने को तूफाँ में भी देख ज़रा
खोया हैं क्यूँ खुद में ही कुछ उसकी भी सुन ले आज
जो तेरे नाम से जीता हैं कभी उसको भी देख ज़रा..