Honor 5C India Launch Expected at June 22 Event

Goku

Prime VIP
Staff member

huawei_honor_5c_frontjpgoutputquality80o-1.jpg


Honor India on Wednesday sent out invites for a launch in New Delhi on June 22, where it is expected to launch its Honor 5C smartphone. The Honor brand is a subsidiary of Huawei Terminal.

To recall, the Honor 5C was launched in China back in April, where the company had priced it at CNY 899 (roughly Rs. 9,000) for the 3G model, and at CNY 999 (roughly Rs. 10,250) for the 4G model. The company is expected to bring the 4G model to India.

The Honor 5C features a 5.2-inch full-HD (1080x1920 pixels) IPS LCD display. The dual-SIM smartphone support Micro-SIM cards and the Honor 5C LTE comes with 4G LTE connectivity on both the SIM card. The Chinese company touts that the handset supports LTE Cat. 6 which means it can support download speeds of up to 300Mbps and upload speeds of up to 50Mbps. It is powered by the company's in-house HiSilicon Kirin 650 octa-core processor (clocked at 4x Cortex A53 at 1.7GHz + 4x Cortex A53 at 2GHz). The smartphone comes with 2GB of RAM and packs 16GB of storage which can be expanded via microSD card (up to 128GB).

The Honor 5C sports a 13-megapixel rear camera with an f/2.0 aperture and LED flash. It also sports an 8-megapixel front camera with f/2.0 aperture lens. The rear panel of the Honor 5C also sports the fingerprint scanner.

Apart from 4G, the smartphone supports GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, Glonass, Bluetooth, and Wi-Fi connectivity options. The smartphone comes with regular Micro-USB charging port. It measures 147.1x73.8x8.3mm and weighs 156 grams. It packs a 3000mAh battery. The Honor 5C runs Emotion UI 4.1 based on Android 6.0 Marshmallow.

IN HINDI

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपने हॉनर ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। हॉनर ब्रांड के इस फोन को 22 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।

मीडिया इनवाइट में हैंडसेट के नाम का ज़िक्र नहीं है। सिर्फ डेयर टू परफॉर्म हैशटैग के साथ लॉन्च इवेंट की जानकारी दी गई है। इसमें एक फोन के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारत में हॉनर 5सी हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। दरअसल, इस फोन को अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। स्थानीय मार्केट में इसके 3जी और 4जी वेरिएंट पेश किए गए थे। चीनी मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत से यह तो साफ है कि यह एक बजट स्मार्टफोन है।


हुवावे हॉनर 5सी स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। फोन कंपनी के ऑक्टा-कोर किरिन 650 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो हॉनर 5सी में एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हॉनर 5सी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई स्किन दी गई है।

डुअल सिम सपोर्ट वाले हॉनर 4सी में कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई बी/जी/न, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.1 x 73.8 x 8.3 मिलीमीटर और वजन 156 ग्राम है। हैंडसेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है।

 
Top