दशम ग्रंथ पर कनाडा के सिखों में झगड़ा

पवित्र 'दशम ग्रंथ' की विश्वसनीयता पर कनाडा के सिखों में मतभेद खुलकर सामने आ गया है। एक गुरुद्वारे में इस मुद्दे पर हुई हिंसा
में तीन लोग जख्मी हो गए।

समुदाय से निकाले जा चुके अकाल तख्त के पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह ने दावा किया कि यह ग्रंथ गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेशों के मुताबिक नहीं है। इसी बयान के बाद झड़प हुई। पिछले हफ्ते बैंपटन के सिख लहर सेंटर में सिंह को प्रवचन देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस सेंटर के बाहर करीब 150 प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गई। यहां हुई हिंसा में तीन लोग जख्मी हो गए। अखबार टरॉन्टो स्टार ने खबर दी है कि मैनेजमेंट ने प्रवचन रद्द कर दिया, लेकिन वहां झड़प हुई। इसमें सेंटर के प्रेजिडेंट समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
 
Top