Punjab News दो जिलों के डिप्टी कमिश्नर समेत तीन पीसीए&#236

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर तीन आईएएस का तबादला और एक आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जबकि तीन पीसीएस अधिकारी भी बदले हैं। शुक्रवार को पंजाब के मुख्य सचिव एससी अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जालंधर के डिप्टी कमिश्नर अजीत सिंह पन्नू को शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी का तबादला करके लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर तैनात किया गया है। जबकि शहीद भगत सिंह नगर के डिप्टी कमिश्नर गुरकीरत कृपाल सिंह को बठिंडा का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक और पर्यटन विभाग के एमडी इंद्रजीत सिंह संधू का तबादला करके उनको वित्त विभाग का अतिरिक्त सचिव और राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जिन पीसीएस का तबादला किया गया है, उनमें अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम की कार्यकारी निदेशक इंदू मिश्रा को एससी बीसी कल्याण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव रविंदर कुमार कौशिक को तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक ट्रेनिंग विभाग का अतिरिक्त सचिव और एससी बीसी कल्याणा विभाग की निदेशक माधवी कटारिया को समाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल विकास विभाग का निदेशक तैनात कर दिया गया है। आईएएस अधिकारी विकास गर्ग की अगली तैनाती के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
 
Top