होली पर सितारों की मस्ती

सभी सितारों को भी होली का इंतजार रहता है और वे भी रंगों के इस त्योहार को जमकर एंजॉय करना चाहते हैं। हालांकि कुछ सिलेब्स के लिए यह ब्र



ेक से ज्यादा कुछ नहीं है, तो कुछ इस दिन शूटिंग की वजह से मुंह लटका कर घूमते हैं। तो जानते हैं कि इस होली पर कौन क्या कर रहा है...

अमृता राव
मुझे अपने दोस्तों के साथ इको फ्रेंडली कलर्स से होली खेलना पसंद है। उसके बाद मैं सभी को बेहतरीन नाश्ता करवाती हूं। मुझे इस दिन रंगोली बनाना और कलरफुल ड्रेसेज पहनना अच्छा लगता है, क्योंकि यह रंगों का ही त्योहार है। रंग हमारे मूड को बेहतर बनाते हैं। अच्छी बात यह है कि मैं इस बार होली पर शूटिंग नहीं कर रही हूं, इसलिए इस बार मैं अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ होली मनाऊंगी। मुझे याद है कि बचपन में हम रंग खेलने से एक दिन पहले होली की पूजा करते थे, लेकिन मैंने कभी रंगों से होली नहीं खेली। मेरा मानना है कि होली हमेशा सुरक्षित तरीके से मनानी चाहिए। अगर आप भांग पीकर पेंट और केमिकल से होली खेलेंगे, तो आपको चोट लगने के साथ एलजीर् भी हो सकती है।

जेनेलिया डिसूजा
इस बार होली पर मैं इंडिया में नहीं हूं। दरअसल, एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मैं ऑस्ट्रेलिया जा रही हूं। हालांकि वहां मैं होली को काफी मिस करूंगी।

अरशद वारसी
अभी तक होली का मेरा कोई खास प्लान नहीं है। वैसे, हम लोग हमेशा की तरह आपस में ही होली खेलेंगे। मेरे बच्चे मेरे ऊपर रंग डालेंगे और मैं उनके ऊपर।

इरफान खान
इस साल मैंने मड आईलैंड में नए घर में शिफ्ट किया है, इसलिए मैं वहां के लोगों के साथ होली सेलिब्रेट करूंगा। हम लोग रंग और पानी से जमकर होली खेलेंगे।

मिलिंद सोमन
इस बार पानी और मुंबई के शोर शराबे से बचने के लिए मैं गोवा जा रहा हूं। वहां पर मैं शांति से दो दिन बिताऊंगा। स्विमिंग के अलावा, गोवा के आस-पास मैं साइकल पर भी घूमूंगा। पिछले साल भी मैं होली पर गोवा ही गया था, जहां कुछ लोग रंग डालने के लिए मेरे पीछे पड़ गए थे। हो सकता है कि इस बार भी ऐसा ही हो।

आरती छाबड़िया
इस बार होली पर कोई शूटिंग नहीं होने की वजह से मैं अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करूंगी। बचपन में होली के मौके पर पानी के गुब्बारे मारने का मजा ही कुछ और होता था। हालांकि बिल्डिंग के गेट टुगेदर में बालों में डाले जाने वाले रंग के डर से मैं उनमें तेल डालकर जाया करती थी। वरना सारे बाल गुलाबी हो जाते थे और उस रंग को छुड़ाना काफी मुश्किल होता था। होली के मौके पर मैं पुराने कपड़े पहनकर पूरी मस्ती करती हूं। हम लोग एक-दूसरे के गुलाल लगाते हैं और छोटे बच्चे पिचकारियों से खेलते हैं। हालांकि इस दौरान काफी पानी बर्बाद होता है, लेकिन बिना पानी के होली का मजा नहीं लिया जा सकता।

विंदू दारा सिंह
मुझे होली बेहद पसंद है और मैं इसे बचपन से एंजॉय कर रहा हूं। मुझे याद है कि मैं अपने पापा के साथ आर. के. स्टूडियो की होली में जाया करता था। बाद में ऐसी पाटीर् सिर्फ अमिताभ बच्चन और प्रमोद गोयनका के घर होती थी। मैं इस वक्त पंजाब में शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन होली का मजा लेने के लिए मैं उस दिन सुबह 6:30 की फ्लाइट लेने की सोच रहा हूं। मेरी वाइफ डीना को भी रंगों का यह त्योहार बेहद पसंद है और हम लोग मिलकर खूब एंजॉय करेंगे। मेरे बेटे को होली बेहद पसंद है, जबकि मेरी बेटी अभी 3 साल की है इसलिए वह होली ज्यादा समझ नहीं पाती है। मेरी ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं, लेकिन गुब्बारों और सिल्वर पेंट से सावधान रहिएगा।

दीपानिता शर्मा अटवाल
मेरे ख्याल से होली एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसे हमें फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। हालांकि मेरे सिंगल रहने तक ऐसा संभव नहीं था, लेकिन अब मैं अपने हसबेंड और उनकी फैमिली के साथ जमकर होली खेलूंगी। मेरे लिए होली का मतलब रंगों की बौछार और ढेर सारी मिठाइयां है। वैसे, मुझे सिर्फ सूखी होली पसंद है। होली पर एंजॉय करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि अच्छे पल बुरी यादों में तब्दील ना हो जाएं।

हंसिका मोटवानी
इस साल मैं होली नहीं खेलूंगी, क्योंकि मैं रजनीकांत की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए फ्रांस जा रही हूं।

श्वेता भारद्वाज
वैसे तो मैं होली के दिन छुट्टी नहीं लेती, लेकिन इस साल होली वाले दिन मुझे कोई काम नहीं है। यह दोस्तों के साथ रंग खेलने का एक बेहतरीन दिन है। मेरी सबसे यादगार होली कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थी। जब मैं रंग से पुतकर घर पहुंची, तो ममी ने मुझे 'श्वेता घर पर नहीं है' कहकर गेट बंद कर लिया। मैं काफी देर बाद ममी को समझा पाई कि मैं ही श्वेता हूं और पूरी तरह रंग छूटने में भी एक महीना लग गया।

शिल्पी शर्मा
होली मस्ती का त्योहार है और काम होने पर भी मैं इसकी मस्ती मिस नहीं करती। शुरुआत में मैं होली पर बेहद उत्साहित रहती थी, लेकिन अब मैं थोड़ा केयरफुल रहती हूं। दरअसल, लोगों ने इस रंग-बिरंगे त्योहार का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। खराब क्वॉलिटी के कलर हेल्थ और स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, लोग खासतौर पर लड़कियों पर गुब्बारे मारते हैं, जिससे उन्हें चोट लग सकती है। इसलिए मैं कुछ खास दोस्तों के साथ प्राइवेट होली खेलती हूं। मुझे याद है कि एक बार एक रेस्तरां में होली सेलिब्रेशन के दौरान मैंने अपने भाई और दोस्तों के साथ भांग पी ली थी। मैंने एक शॉवर हाथ में लिया और कई घंटों तक रेस्तरां में खरगोश की तरह उछल-कूद करती रही। जबकि मेरा भाई मुझे लगातार डांट रहा था। यह एक हिला देने वाला एक्सपीरियंस था, लेकिन अब मैं घर में रहकर गुलाल से होली खेलती हूं।
 
Top