वोडाफोन ने बजाया अलार्म, ब्लैकबेरी होगी ब&#230

लगता है भारत में ब्लैकबेरी सर्विसेज का बंद होना तय हो गया है। कम से कम भारत में मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों के रुख से तो यही लग रह है। मोबाइल ऑपरेटर वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि इस महीने के आखिर में सर्विस बंद हो सकती है।


दरअसल सरकार ने ब्लैकबेरी को ऐसा सिस्टम डेवलप करने के लिए कहा है जिससे उसके ईमेल और मैसेंजर सर्विस पर सुरक्षा एजेसियों की तरफ से नजर रखी जा सके। इसके लिए 31 अगस्त तक का वक्त दिया गया है। लेकिन अबतक सरकार और ब्लैकबेरी को बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन यानि रिम के बीच बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।


यही वजह है कि अब वोडाफोन ने अपने एंटरप्राइज क्लाइंट को अलर्ट किया है कि 31 अगस्त के बाद ब्लैकबेरी की सर्विस बंद हो सकती है। लेकिन साथ ही वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को एक रास्ता भी सुझाया है। वोडाफोन ने कहा है कि अगर सर्विस बंद होती है तो क्लाइंट एंटरप्राइज मेल को ब्लैकबेरी की साइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। हालांकि ये रियल टाइम से कुछ देर से मिलेगा।


वहीं दूसरी तरफ मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले कोई ना कोई रास्ता निकल आएगा। और अगर ऐसा नहीं होता है तो वो विवाद को निपटाने के लिए वो कुछ समय बढ़ाने की मांग कर सकती है।
 
Top