नोट बदलने के लिए फोटोकॉपी देने की जरूरत नह&#23

BaBBu

Prime VIP
2000notes-1.jpeg


पुराने बदलने के लिए अब आपको बैंक में आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी जमा कराने की जरूरत नहीं होगी. आरबीआई ने निजी और सरकारी सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वो लोगों से नोट बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ (पहचान पत्र) की फोटोकॉपी ना मांगे. ग्राहक को सिर्फ वैलिड पहचान पत्र दिखाना होगा और वो नोट बैंक में बदल सकते हैं. हालांकि जैसा कि आप जानते हैं कि एक बार में बैंक से सिर्फ 4500 रुपये ही बदल पाएंगे और इसके बाद आपके उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा ताकि आप बार-बार नोट एक्सचेंज ना कर सकें. अगर आपके पास 500-1000 रुपये के नोट हैं तो आप इन्हें जमा कराएं, नोट बदलवाने की लिमिट सिर्फ 4500 है.

आरबीआई ने साफ कहा है कि बैंकों को वैध पहचान पत्र लेकर आने वाले ग्राहकों के नोट बदलने के लिए कोई आनाकानी नहीं करनी है और ग्राहकों से आईडी की फोटोकॉपी नहीं लेनी है. हालांकि कई जगह से खबरें आ रही हैं कि बैंक अभी भी फोटोकॉपी मांग रहे हैं. इसकी वजह से भी बैंकों के बाहर लाइनें लंबी हो रही हैं, क्योंकि कई ग्राहक सिर्फ आईडी लेकर आते हैं और फोटोकॉपी ना होने की सूरत में बैंक में ही फोटोकॉपी कराने का आग्रह करते हैं जिसकी वजह से नोट बदलने की प्रक्रिया में ज्यादा देर लगती है.

नोट बदलने के लिए बैंकों को सिर्फ आपकी डिटेल्स और रिक्वेस्ट स्लिप चाहिए और बैंक में मौजूद टैलर में डॉक्यूमेंट के साथ आपकी डिटेल्स मैच होते ही आपके नोट बदलने का काम पूरा हो जाएगा.

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आरबीआई ने उन्हें ई-मेल के जरिए बताया है कि उसने नोट बदलवाने के लिए बैंकों को फोटोकॉपी लेने के निर्देश नहीं दिए हैं. 2 दिन पहले एसबीआई चीफ अरुंधति भट्टाचार्य ने भी बताया था कि एसबीआई नोट बदलने के लिए आने वाले ग्राहकों से आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी नहीं मांग रहा है. इसके बावजूद कई बैंकों से नोट बदलने के लिए आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी मांगने की खबरें लगातार आई हैं. ऐसे में ये खबर लोगों को राहत दे सकती है कि उन्हें सिर्फ अपना आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा, फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है. इसी फोटोकॉंपी से जुड़ी कुछ बातें भी सोशल मीडिया और बाजार में फैली थीं कि आप जो फोटोकॉपी दें उसपर अपना नाम, अकाउंट नंबर, नोट नंबर आदि लिखकर दें जिससे कि आपके आईडी की फोटोकॉपी पर कोई दूसरा अपने नोट ना बदलवा पाए. लेकिन अब जब फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है तो आपको इस तरह के डर से परेशान होने की भी जरूरत नहीं है.​
 
Top