जल्द लांच होगा ‘बीट’ का डीजल वर्जन

'MANISH'

yaara naal bahara
अमेरिका की जानीमानी कार कंपनी जनरल मोटर्स भारत मे जल्दी ही अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट कार ‘बीट’ का डीजल वर्जन उतारने की तैयारी में है। इसी साल जनवरी महीने में जनरल मोटर्स ने भारत में इसे लांच किया था। भारत में इसे बीट को काफी पंसद किया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीट के लिए अभी भी 30 से 40 दिनों के वेटिंग चल रही है। माना जा रहा है कि साल 2011 की शुरूआत के साथ है ही बीट का डीजल वर्जन लांच कर दिया जाएगा।


भारत में बीट के अलावा जेनरल मोटर्स अलग अलग कटेगरी में 7 पैसेंजर कारें बेचती है। इसमें कैप्टिवा, ऑप्ट्रा, क्रूज, एवियो, एवियो- युवा, स्पार्क और टवेरा शामिल है। साल 2009 में जनरल मोटर्स ने भारत में कुल 69,579 कारें बेंची थी। और उसे उम्मीद है कि इस साल यह आंकड़ा 1 लाख को पार कर जाएगा।
 
Top