इस जनम में सुधरने का भान तो दो।।

जिन्दगी दे दी है कुछ पल का साथ तो दो,
सोच की शक्ति के साथ सबमें पहचान तो दो,
की होगी कोई खता कभी पिछले जनम में,
इस जनम में सुधरने का भान तो दो।।


जिन्दगी सजा है दिल से स्वीकार किया मैने,
बिना चाहत काँटो भरा ताज अंगीकार किया मैंने,
जैसे चाहोगे वैसे ही खेलना होगा मानता हूँ मैं
खेल में ठीक से खेलने का सामान तो दो,
इस जनम में सुधरने का....।।

सबमें हो विद्यमान तो सबसे बड़ा सवाल है,
जज फरियादी के फैसले में बड़ा बवाल है,
स्वर्ग में बैठ हमसे नर्क का खेल खेलते हो,
फैसला सुनाने के लिए ही स्वर्ग का बुलावा तो दो,
इस जनम में सुधरने का..।।

जिन्दगी दे दी है कुछ पल का साथ तो दो,
सोच की शक्ति के साथ सबमें पहचान तो दो,
की होगी कोई खता कभी पिछले जनम में,
इस जनम में सुधरने का भान तो दो।।
 
Top