गाड़ी से 1.32 करोड़ के गहने व मूर्तियां बरामद

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯
शंभु पुलिस ने हाईवे पर लगाए नाके में एंडेवर गाड़ी से 1.32 करोड़ के गहने व हीरा जडि़त मूर्तियां बरामद की हैं। गाड़ी सवार एक व्यक्ति से दिल्ली पुलिस का जाली पहचान पत्र मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गाड़ी सवार दिल्ली के करोल बाग स्थित थोक दुकानों से गहने पंजाब के विभिन्न ज्वेलर्स को सप्लाई करने जा रहे थे।

तलाशी के विरोध पर हुआ शक : राजपुरा के एसपी मनमोहन शर्मा ने बताया कि शंभु पुलिस टीम टोल बैरियर पर लगाए नाके में एंडेवर गाड़ी को रोक कर तलाशी लेने लगी तो गाड़ी सवार मनोज कुमार ने खुद को दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताते हुए तलाशी का विरोध किया। शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो 25 किलो चांदी के जेवरात, 5 किलो सोने के जेवरात व हीरे से जड़ी मूर्तियां बरामद हुईं। एसपी ने बताया कि गाड़ी सवार उत्तर प्रदेश निवासी राम शंकर व मनोज कुमार गहनों व मूर्तियों की आईसीसी पर एंट्री के कागजात नहीं दिखा सके। उधर, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अफसर एसएस मानशाहीया ने बताया कि दर्शाए गए बिल के अनुसार गहनों व मूर्तियों की कीमत 1.32 करोड़ रुपए है। विभाग इनके बिल व कागजातों की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी सवारों ने बैरियर पर उक्त सामान की एंट्री नहीं करवाई थी। विभाग गहनों व मूर्तियों की बाजार कीमत का आकलन करके जुर्माना वसूलेगा।
 
Top