Baba Ramdev Or Politician ..?

main ta nahi manda k tusi sikh ho..........panth nu dharm da naa tu he dita ae..........gobind rai ji ne ta mugla nal ladan lai panth bnaya c .....but tusi kuj hor he bna k beth gyee..... pata mainu itihaas nu khurd burad kihna ne kita ae...... gal karde ho dharm de.......


pehli gal sade Guru Gobiing Singh ji ne... dooji Guru Sahib ne panth kalle mughlaan naal ladan nu ni banaya ona Panth di sirjana mazlooma/gareeba di rakhya lai kiti c... zulam nu khatam karan lai kiti c... bhave kise te hove...
oye tuhi kedia galan karde o. Sikhaan de Guru Sahibaan de karke hi ajj bharat ch thadi koi zaat ya... jede mughlan di gal karda, j Guru Teg Bahadur Sahib apni sahadat na dende thada ki naam hunda vai es mulak ch ??

Sade Guru Sahib te Saheed kihe agge jhuke ni bhave mughal hoe bhave ajj di sarkaar... '84 / Delhi ton tan tu wakif e hoyenga ??
 

*Sippu*

*FrOzEn TeARs*
main ta nahi manda k tusi sikh ho..........panth nu dharm da naa tu he dita ae..........gobind rai ji ne ta mugla nal ladan lai panth bnaya c .....but tusi kuj hor he bna k beth gyee..... pata mainu itihaas nu khurd burad kihna ne kita ae...... gal karde ho dharm de.......
jus wanna say ke mugla naal laran lahi c nahi panth banaya
panth mazlooma di help lahi baneya c ( fer chahe oh jehra kehra ve hove muslim , hindu , sikh)
kise naal nainsafi hundi hove us di rakheya lahi c baneya c
 

saini2004

Elite
aa smjh ni aaya :thinking
BTW chadooo

Thread kithe hor hi chale jana :an

Baba Ramdev di gal kro ithe :np

lo kar lo gal ...samajh kyon nyi aya ji tuhanu...chalo mai tuhanu ik hint dinda....Hind Di Chadar Guru Teg Bahadur...umeed karda han k hun tusi samajh javoge :)
 

Da Tiwana

Inspector Sa'ab ;)
the main question of the moment is, who sacrificed his/her salwar for baba RAMDEV to hide n run? :kin
why is everyone just talkin about wot happened with baba RAMDEV n no one is talkin about the sacrifice and also wot happened with the person who sacrificed the SALWAR for baba to wear n run............... :tiwana
 

rickybadboy

Well-known member
the person who sacrificed the SALWAR for baba to wear n run............... :tiwana


lol... Baba ramdev With 2 ladies Brigde de niche chup geya.. apne kapde utaar ke ... chunni naal mouh chuppa leya... Dekh lo babyaan da haal.. te lokan nu uthe chad geya Dhaanga khan lyi.....


And today Baba Ramdev declare " patanjali yogpeeth " Have 1100 Crore property.. hun tusi appe soch lo...
 
रामलीला मैदान में रात करीब एक बजे बाबा रामदेव को हिरासत में लेने गई पुलिस को उन्होंने नाटकीय अंदाज में डेढ़ घंटे से अधिक तक छकाया। भारी पुलिस बल ने मैदान की घेराबंदी रात 11 बजे से ही शुरू कर दी थी और रात करीब एक बजे पुलिस मंच के पीछे उस कक्ष में पहुंची, जहां बाबा आराम कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें साथ चलने के लिए कहा, लेकिन बाबा दौड़कर मंच पर चढ़ गए और माइक थामकर वंदे मातरम का नारा लगाकर मैदान में सोए अपने समर्थकों को जगा दिया और मंच पर बैठकर संबोधन शुरू कर दिया। समर्थकों ने बाबा के घेरे में ले लिया।

पुलिस भी मंच पर चढ़ गई और शांतिपूर्ण तरीके से चलने का दोबारा आग्रह किया। फिर बाबा ने अपना सामान समेट लेने के लिए पांच मिनट का वक्त मांगा और मंच के बांई ओर आकर चुपचाप बिल्कुल किनारे खड़े हो गए। तभी अचानक उन्होंने 15 फीट ऊंचे मंच से नीचे खड़े समर्थकों के बीच छलांग लगा दी। इसके बाद वे उस ओर बढ़ गए, जहां अधिसंख्य महिलाएं थीं।

इसी बीच उन्हें एक बार फिर माइक उपलब्ध कराया गया, उनके करीबी साथी स्वामी संपूर्णानंद ने बाबा को अपने कंधे पर उठा लिया। उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि उनके चारों ओर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बना लिया जाए, जिसमें सबसे आगे महिलाएं हों, फिर युवा और अंत में बुजुर्ग हों। बाबा पुलिस से अपील करते रहे कि महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को मैदान से घसीट-घसीट कर न निकाला जाए। इसी दौरान लाइट गुम हो गई।

पुलिस ने आंसू गैस छोड़ने शुरू कर दिए। मैदान में अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ आंसू गैस का गुबार था, बाबा आंखों में गीला कपड़ा लगाकर अंधेरे की ओर बढ़ते गए और एक दीवार के पीछे काफी देर तक छिपे रहे। इसी दौरान एक महिला साधक ने उन्हें सफेद सलवार-कुर्ता व दुपट्टा दिया, जिसे उन्होंने तुरंत बदल लिया और फिर एक सफेद साड़ी से ही अपने बाल व दाढ़ी ढक ली।

करीब सवा दो बजे महिलाओं के झुंड के साथ ही मैदान से बाहर निकल भी आए। झुंड की ही एक महिला भगदड़ में चोटिल हो गई थी, बाबा की सबसे पहली कोशिश उसे एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल भेजने की थी। महिला को अस्पताल रवाना करने के बाद वे जैसे ही आगे बढ़े कि इस झुंड में से किसी ने कहा कि वहां से निकलेंगे, उधर पुलिस नहीं है।

बस इतना सुनते ही पुलिस सतर्क हो गई और एक महिला पुलिस अधिकारी ने सफेद महिला वेश में बाबा को पहचान लिया। तुरंत कई पुलिसवाले दौड़े आए और गले में पड़ा उनका दुपट्टा खींचते हुए जीप में डालने की कोशिश की। पुलिस जवानों के ऐसा करने से दुपट्टे का फंदा बनने से बाबा के गले में चोट आ गई। यहां से बाबा को पुलिस एयरपोर्ट के नजदीक एक गेस्ट हाउस में ले गई।
 
रामलीला मैदान पर देर रात पुलिस ने अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया है और उनकों सुरक्षित स्थान पर बाहर ले गई है। लेकिन बाबा को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को बाबा के सर्मथकों का विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है लेकिन पुलिस ने आंसू के गोले तक इस्तेमाल कर बाबा सर्मथकों को तितर-बितर कर बाबा को चारों तरफ से घेरकर अपनी हिरासत में ले लिया।

पूरे दो घंटे तक पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेने के लिए हर संभव प्रयास किया। इस दौरान बाबा को पुलिस से बचाने के लिए सर्मथकों ने अपना सुरक्षा घेरा बनाकर बाबा को कंधे पर उठा लिया था, कभी बाबा मंच पर आकर अपनी बात कहना चाहते थे, इस दौरान बाबा ने इस बात के संकेत भी दिए कि अगर उनको हिरासत में लेना है तो सरकार दिन में वारंट दे और दिन में हिरासत में ले। यूं चोरों की तरह रात में हिरासत में लेने का प्रयास ना करें। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाबा की बात को अनसुनी कर ना केवल बाबा रामदेव को अपनी हिरासत में लिया बल्कि उनके सर्मथकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

हिरासत में लिए जाने से पहले क्या बोले बाबा रामदेव एक नजर :

आजाद भारत का सबसे बड़ा जुल्म

दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में लेने के लिए जो व्यवहार दिल्ली के रामलीला मैदान पर किया है वैसा जुल्म तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। आजाद भारत का यह सबसे बड़ा जुल्म है। हमने कोई अपराध नहीं किया है तो फिर क्यों इस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जा रहा है।

पीएम से अनुरोध

बाबा रामदेव ने मंच से दिए जा रहे भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार मुझे हिरासत में लेना चाहती है तो दिन में वारंट दे और मुझे हिरासत में ले , लेकिन यूं रात को इस तरह बिना कोई सूचना दिए हिरासत में लेने का प्रयास ना करें , यह हमें मंजूर नहीं है।

देश की जनता कड़ा विरोध करे, हमें आपका समर्थन चाहिए

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मैं पूरे देश की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे कड़ा विरोध प्रदर्शन करें और लोग घर से निकलकर आएं और आवाज बुलंद करें।

धन लूटा तो लूटा, अंग्रेजों जैसा व्यवहार क्यों

ये कैसा लोकतंत्र है जहां इस तरह अनशन पर बैठे लोगों के साथ पुलिस अंग्रेजों जैसा व्यवहार करती है। धन लूटा तो लूटा, अब अंग्रेजों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

बाबा को हिरासत में लिए जाने का घटनाक्रम

देर रात 11 बजे :

ज्वाइंट कमिश्नर आए और स्थिति का मुआयना किया

रात 12 बजे

सादी वर्दी में पुलिस बल का रामलीला मैदान में प्रवेश, चारों तरफ पुलिस फैली

रात एक बजे के आसपास

दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के जवान वर्दी में नजर आए और देखते ही देखते इनकी संख्या बढ़ने लगी

रात 1.30 बजे

बाबा को पुलिस हिरासत में लेने का दबाव बनाया गया लेकिन बाबा ने गिरफ्तारी देने से इंकार किया, भक्तों ने सुरक्षा घेरा बनाकर अपने कंधे पर बैठाया

रात 1.40

बाबा भक्तों के बीच उनके कंधे पर बैठकर संबोधित करते हैं, इस दौरान चारों तरफ पुलिस का घेरा बढ़ता जा रहा है

रात 2 बजे के आसपास

बाबा कुछ समर्थकों के साथ मंच पर आए, घटनाक्रम से हतप्रभ बाबा परेशान दिखे, सरकार को संकेत दिया यू रात को इस तरह हिरासत में लेने का प्रयास ना करें, बाबा के चारों तरफ सर्मथकों , महिलाओं ने भी घेरा बनाया ताकि पुलिस बाबा तक पहुंच ना पाए, इस दौरान बाबा सर्मथक लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू किया।

रात 2.15 बजे

दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया, आंसू गैस के चलते बाबा के मंच पर आग लगी, कुछ ही देर में मंच लगभग खाली होता दिखा, रामलीला मैदान में देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल

रात 2.30

रामलीला मैदान पर बाबा का मंच नष्ट हो गया, बाबा को लेकर संशय की स्थिति कि आखिर बाबा हैं कहा, बाबा को हिरासत में लिए जाने का समाचार फैला

सुबह

दिल्ली पुलिस का दावा बाबा को हिरासत में नहीं लिया गया वे खुद कहीं चले गए जबकि बाबा के संगठन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का दावा किया कि बाबा को हिरासत में लिया गया, सुबह इस तरह की सूचना आ रहीं है कि बाबा को उत्तराखंड राज्य की सीमा के पास पुलिस ने छोड़ा

कई लोग घायल

बाबा रामदेव को हिरासत में लेने की जो कार्रवाई देर रात पुलिस ने की इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बाबा का पीए के भी पैर में फ्रैक्चर आने की सूचना है।
 
रामलीला मैदान पर देर रात पुलिस ने अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया है और उनकों सुरक्षित स्थान पर बाहर ले गई है। लेकिन बाबा को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को बाबा के सर्मथकों का विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है लेकिन पुलिस ने आंसू के गोले तक इस्तेमाल कर बाबा सर्मथकों को तितर-बितर कर बाबा को चारों तरफ से घेरकर अपनी हिरासत में ले लिया।

पूरे दो घंटे तक पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेने के लिए हर संभव प्रयास किया। इस दौरान बाबा को पुलिस से बचाने के लिए सर्मथकों ने अपना सुरक्षा घेरा बनाकर बाबा को कंधे पर उठा लिया था, कभी बाबा मंच पर आकर अपनी बात कहना चाहते थे, इस दौरान बाबा ने इस बात के संकेत भी दिए कि अगर उनको हिरासत में लेना है तो सरकार दिन में वारंट दे और दिन में हिरासत में ले। यूं चोरों की तरह रात में हिरासत में लेने का प्रयास ना करें। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाबा की बात को अनसुनी कर ना केवल बाबा रामदेव को अपनी हिरासत में लिया बल्कि उनके सर्मथकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

हिरासत में लिए जाने से पहले क्या बोले बाबा रामदेव एक नजर :

आजाद भारत का सबसे बड़ा जुल्म

दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में लेने के लिए जो व्यवहार दिल्ली के रामलीला मैदान पर किया है वैसा जुल्म तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। आजाद भारत का यह सबसे बड़ा जुल्म है। हमने कोई अपराध नहीं किया है तो फिर क्यों इस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जा रहा है।

पीएम से अनुरोध

बाबा रामदेव ने मंच से दिए जा रहे भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार मुझे हिरासत में लेना चाहती है तो दिन में वारंट दे और मुझे हिरासत में ले , लेकिन यूं रात को इस तरह बिना कोई सूचना दिए हिरासत में लेने का प्रयास ना करें , यह हमें मंजूर नहीं है।

देश की जनता कड़ा विरोध करे, हमें आपका समर्थन चाहिए

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मैं पूरे देश की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे कड़ा विरोध प्रदर्शन करें और लोग घर से निकलकर आएं और आवाज बुलंद करें।

धन लूटा तो लूटा, अंग्रेजों जैसा व्यवहार क्यों

ये कैसा लोकतंत्र है जहां इस तरह अनशन पर बैठे लोगों के साथ पुलिस अंग्रेजों जैसा व्यवहार करती है। धन लूटा तो लूटा, अब अंग्रेजों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

बाबा को हिरासत में लिए जाने का घटनाक्रम

देर रात 11 बजे :

ज्वाइंट कमिश्नर आए और स्थिति का मुआयना किया

रात 12 बजे

सादी वर्दी में पुलिस बल का रामलीला मैदान में प्रवेश, चारों तरफ पुलिस फैली

रात एक बजे के आसपास

दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के जवान वर्दी में नजर आए और देखते ही देखते इनकी संख्या बढ़ने लगी

रात 1.30 बजे

बाबा को पुलिस हिरासत में लेने का दबाव बनाया गया लेकिन बाबा ने गिरफ्तारी देने से इंकार किया, भक्तों ने सुरक्षा घेरा बनाकर अपने कंधे पर बैठाया

रात 1.40

बाबा भक्तों के बीच उनके कंधे पर बैठकर संबोधित करते हैं, इस दौरान चारों तरफ पुलिस का घेरा बढ़ता जा रहा है

रात 2 बजे के आसपास

बाबा कुछ समर्थकों के साथ मंच पर आए, घटनाक्रम से हतप्रभ बाबा परेशान दिखे, सरकार को संकेत दिया यू रात को इस तरह हिरासत में लेने का प्रयास ना करें, बाबा के चारों तरफ सर्मथकों , महिलाओं ने भी घेरा बनाया ताकि पुलिस बाबा तक पहुंच ना पाए, इस दौरान बाबा सर्मथक लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाना शुरू किया।

रात 2.15 बजे

दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया, आंसू गैस के चलते बाबा के मंच पर आग लगी, कुछ ही देर में मंच लगभग खाली होता दिखा, रामलीला मैदान में देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल

रात 2.30

रामलीला मैदान पर बाबा का मंच नष्ट हो गया, बाबा को लेकर संशय की स्थिति कि आखिर बाबा हैं कहा, बाबा को हिरासत में लिए जाने का समाचार फैला

सुबह

दिल्ली पुलिस का दावा बाबा को हिरासत में नहीं लिया गया वे खुद कहीं चले गए जबकि बाबा के संगठन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का दावा किया कि बाबा को हिरासत में लिया गया, सुबह इस तरह की सूचना आ रहीं है कि बाबा को उत्तराखंड राज्य की सीमा के पास पुलिस ने छोड़ा

कई लोग घायल

बाबा रामदेव को हिरासत में लेने की जो कार्रवाई देर रात पुलिस ने की इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बाबा का पीए के भी पैर में फ्रैक्चर आने की सूचना है।
:sleepy
ohi jo pehla comment c mere.....
 

pps309

Prime VIP
the main question of the moment is, who sacrificed his/her salwar for baba RAMDEV to hide n run? :kin
why is everyone just talkin about wot happened with baba RAMDEV n no one is talkin about the sacrifice and also wot happened with the person who sacrificed the SALWAR for baba to wear n run............... :tiwana

this point is worth highlighting in the whole internet community.........

Ye kurbani vyardh nahi jaayegi :p
 
jus wanna say ke mugla naal laran lahi c nahi panth banaya
panth mazlooma di help lahi baneya c ( fer chahe oh jehra kehra ve hove muslim , hindu , sikh)
kise naal nainsafi hundi hove us di rakheya lahi c baneya c

sahi gal ae g.......but eh ta daso k dharm kado bnaya c.........janta ne ta hor he kuj bna dita panth da..............
 
Top