apni GK increase kro.

Arun Bhardwaj

-->> Rule-Breaker <<--
1. प्रतिष्ठित पत्रिका द इकोनॉमिस्ट ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की ओर से मौजूदा वित्तमंत्री पी चिदंबरम के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने का दावा किया है. द इकोनॉमिस्ट किस देश की पत्रिका है?

(क) संयुक्त राज्य अमेरिका (ख) ब्रिटेन (ग) ऑस्ट्रेलिया

2. वैश्*विक तौर पर कार्बन-डाइ-ऑक्साइड गैस के उत्सर्जन में लगातार वृद्धि की गति बनी हुई है. अमेरिका इसमें कटौती के बाद सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. हालिया, रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक कार्बन उत्सर्जन करने वाले देशों की सूची में पहले नंबर पर कौन-सा देश है?

(क) चीन (ख) भारत (ग) र्जमनी

3. डेलॉय एंड यूएस काउंसिल ऑन कंपीटीटिवनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाद कौन-सा देश दूसरी सबसे प्रतिस्पर्धी मैन्युफैक्चरिंग अर्थव्यवस्था वाला देश होगा ?

(क) भारत (ख) अमेरिका (ग) जापान

4. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत देश के नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार दिया गया है?

(क) अनुच्छेद-21 (ख) अनुच्छेद-19-एक- (ए) (ग) अनुच्छेद-14

5. महेश भूपति ने घोषणा की है कि वर्ष 2013 में वे खेलों से संन्यास ले सकते हैं. भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति का संबंध किस खेल से है?

(क)क्रिकेट (ख) बैडमिंटन (ग) लॉन टेनिस

6. हालिया शोध के मुताबिक, किस विटामिन के प्रयोग से महिलाओं में अल्जाइमर का खतरा कम हो जाता है?

(क) विटामिन-ए (ख) विटामिन-बी (ग) विटामिन-डी




सही उत्तर 1.(ख) 2.(क) 3.(क) 4.(ख) 5.(ग) 6.(ग)
 
Top