Aaj ki Mahabharat

♪ LaLLi ♪

Pêñdû™
अगर आज के युग में महाभारत होती तो............

...द्रौपदी को सत्यमेव जयते पर बुलाया जाता, उसकी दुःख भरी कहानीसुनने के लिए

...दुर्योधन का बिग बॉस में बुलावा पक्का था

...संजय आँखों देखा हाल सुनते हुए विज्ञापन भी प्रसारित करता और अरबपति हो जाता

.."अंधे का पुत्र अँधा" ट्वीट करने के बाद द्रौपदी पर धरा 66A के तहत मुकदमा चलता

...अभिमन्यु को ज्ञान की प्राप्ति हो जाती कि चक्रव्यूह से निकलना IRCTC पर टिकट कराने से कईं गुणा आसान है

...भीष्म पितामह को बाणों की शैया पर लेटे हुए देख मीडिया वाले पूछते "आपको कैसा लग रहा है"

...आधार कार्ड बनवाने का जब कौरवों का नंबर आता तो बेचारे कार्ड बनाने वालो को मानसिक तनाव की वजहसे छुट्टी लेनी पड़ जाती

...द्रौपदी के चीर-हरण का सीधा प्रसारण किया जाता

...दुर्योधन कहता कि द्रौपदी का चीरहरण इसलिए किया गया क्योंकि उसने उसको 'भैया" नहीं कहा

...बेचारे 102 कौरव सिर्फ 9 सस्ते गैस सिलेंडरो की वजह से भूखे मर जाते

...L'OREAL के विज्ञापन में द्रौपदी आती और कहती 5 Problems, 1 Solution

...युद्ध की हार-जीत पर अरबों रूपये का सट्टा लगा होता

...चक्रव्यूह से एक दिन पहले सारे न्यूज़ चैनल चक्रव्यूह तोड़ने का तरीका प्रसारित करते

...तथाकथित समाजसेवी "कौरवों को इन्साफ दिलवाओ, पांडवों ने पूरे परिवार का नरसंहार किया" के पोस्टर लेकर इंडिया गेट पर बैठे होते

..."हस्तिनापुर पर कौन राज़ करेगा ?" नाम से टीवी कार्यक्रम डेली शॉप की तरह हर रोज़ न्यूज़ चेनलो पर चलता

...भीम का ऑफिशियली वोर्नवीटा से कॉन्ट्रैक्ट होता

...द्रोणाचार्य पर शिक्षा के अधिकार न लागु करने का केस चलता
 
Top