Punjab News ‘भू-माफिया की पीठ पर किसका हाथ, पता करो’

मोहाली- मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर से कहा है कि यह पता लगाया जाए कि गुडा गांव स्थित माजरियां की जमीन पर भू-माफिया किसकी शह पर काम कर रहा है। बादल ने वीरवार को गांव चप्पड़चिड़ी में भुल्लर को बुलाकर विशेष हिदायत दी। कहा, भू-माफिया को शह देने वाले प्रभावशाली लोगों की पूरी सूची भेजो। वह भले ही कितने भी शक्तिशाली लोग क्यों न हों।

उन्होंने कहा, वन मंत्री और राजस्वमंत्री दोनों को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीसी मोहाली से रिपोर्ट मांगी जा रही है। दोषी पाए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री को बताया गया कि गांव माजरियां की जमीन प्रकरण में डिप्टी सीएम का ओएसडी अधिकारियों को प्रभावित कर रहा है। इस पर बादल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से ऊपर कोई नहीं होता।’

सरपंच पर शिकंजा कसा

मुल्लांपुर पुलिस ने वन अधिकारी अनिल कुमार और फॉरेस्ट गार्ड अमरीक सिंह की शिकायत पर गांव गुडा के सरपंच शामलाल और गांव जयंती माजरी के रामगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोप है कि शामलाल और रामगोपाल ने वन विभाग की जमीन पर करोलीवाल से गांव कहीवाल तक पगडंडी में पत्थर बिछाकर सड़क बना रहे थे। वन विभाग के इन कर्मचारियों ने यह शिकायत 4 दिसंबर 2009 को दी थी।

24 घंटे के भीतर सरपंच शामलाल के खिलाफ यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। वन अधिकारी अमनप्रीत सिंह की शिकायत पर गांव गुडा के जंगल में पेड़ों की कटाई में रुकावट डालने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को शामलाल, गुरजीत मल्ली व बहाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।
 
Top