बारिश बारिश नभ

Saini Sa'aB

K00l$@!n!

बारिश बारिश नभ
उतर रही थी शाम पहाड़ों से
बादल की बाहों में बाहें डाले
खिली-खिली-सी।

साथ-साथ थे झरने
उनके बहुरंगी वस्त्र सँभाले
धीरे-धीरे
आसमान से
धरती पर पग रखते
अपने श्वेत दुकूलों में
झर-झर लहराते।

रंग घनेरे
हँसी बिखेरे
फूल बिछे थे राहों में

हरी वसुंधरा गले मिली थी
आसमान से
लंबी तनहाई टूटी थी
बारिश बारिश नभ रोया था
धरती शबनम शबनम भीगी थी।

 
Top