Xiaomi Mi Max Allegedly Hits Certification Site With Images, Specifications

Goku

Prime VIP
Staff member

mi_max_tenaa_leakjpgoutputquality80outpu-1.jpg


Ahead of the May 10 event where Xiaomi is expected to reveal the Mi Max alongside the MIUI 8 ROM, the smartphone appears to have passed Tenaa, the Chinese telecommunications certification authority, revealing purported specifications and its design.

As per the listing of the Mi Max, the smartphone looks very similar to the Mi Note smartphone that launched last year. It has no physical button as rumoured previously. Instead, the handset features a fingerprint scanner on the back. One of the images spotted at Tenaa also suggest the device to feature an identical rear same as the Redmi Note 3. Notably, the Mi Max images seen on the Tenaa listing are in-line with an earlier leaked image.

As for the specifications, the Mi Max features the 6.44-inch full-HD (1080x1920 pixels) display, which can be considered as a highlight of the device. It packs hexa-core Snapdragon 650 processor and will come in two variants - 2GB of RAM with 16GB storage and 3GB of RAM with 32GB storage. The handset is seen sporting a 16-megapixel rear camera and a 5-megapixel front camera. It comes with 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Glonass, and 3G. The handset is listed to pack a 4000mAh battery. The listing was spotted by a Weibo user and first picked up by Tech Update.

Xiaomi recently confirmed that the Mi Band 2 was delayed by a month. The company had scheduled Mi Band 2 to be launched on May 10 alongside the Mi Max. The news was confirmed by Xiaomi CEO Jun Lei and he gave reasons that manufacturing the Mi Band 2 was difficult and it would be released a month late.

In Hindi

शाओमी के फैबलेट एमआई मैक्स का इंतज़ार कर रहे यूज़र के लिए इंतज़ार की घड़ी जल्द ही खत्म होने वाली है। इसे 10 मई को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से करीब एक हफ्ते पहले शाओमी एमआई मैक्स को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया है। इससे हैंडसेट के बारे में बहुत कुछ पता चला है। टीना लिस्टिंग की जानकारी एक वीबो अकाउंट द्वारा शेयर की गई थी।

लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट में 6.44 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। जानकारी सामने आई है कि यह 1.4 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू से लैस है। इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। एक 2 जीबी रैम/16 जीबी रॉम से लैस है और दूसरा 3 जीबी रैम/ 32 जीबी रॉम से।

हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का पता चला है। फिंगरप्रिंट स्कैनर हैंडसेट के रियर हिस्से पर मौजूद है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 पर आधारित एमआईयूआई 8 का इस्तेमाल किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाओमी एमआई मैक्स के 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 200 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) होगी।


शाओमी ने पुष्टि की है कि वह 10 मई को एमआईयूआई रॉम का नया वर्ज़न लॉन्च करेगी। इसी दिन एमआई मैक्स को भी लॉन्च किया जाना है। फोरम पोस्ट के जरिए कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि 10 मई को नए एमआई बैंड 2 को भी पेश किया जाएगा। हालांकि, बुधवार को खबर आई कि कुछ कारणों की वजह से इस वियरबेल को लॉन्च करने में और वक्त लगेगा।
 
Top