योग गुरु बाबा रामदेव के पैरों में पीएम, सीए&#2

योग गुरु बाबा रामदेव आए दिन कुछ न कुछ बयान देकर चर्चा में बने ही रहते हैं। अब योगगुरु ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक पावर की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जब एक प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री मेरे चरणों में आकर बैठते हैं तो ऐसे में मुझे किस पावर की आवश्यकता है।


बिहार के बेतिया में चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही बताओ जब मेरे नीचे बड़े-बड़े राजनेता बैठते हैं तो वह कुर्सी मैं कैसे ले सकता हूं। राजनीति में ऐसा कौन व्यक्ति है जो मेरे रास्ते पर चल सके।



उन्होंने कहा, चाहे प्रधानमंत्री हों, राष्ट्रपति हों, सभी मेरे चरणों में बैठते हैं। जो सिंहासन मेरे चरणों पर बैठा हो मैं उस सिंहासन पर कैसे बैठूंगा। अब इतने बड़े-बड़े राजनेता जब हमारे नीचे बैठ ही रहे हैं तो मैं सबसे ऊपर हो गया हूं। मुझे अब किसी भी पावर की कोई जरूरत नहीं रह गई है।
 

Jaswinder Singh Baidwan

Akhran da mureed
Staff member
Re: योग गुरु बाबा रामदेव के पैरों में पीएम, सी&#2319

bai ehnkaar tan wadde waddya nu maar dinda hai :( jithe "mein" aagyi sab khatam
 
Re: योग गुरु बाबा रामदेव के पैरों में पीएम, सी&#2319

bai ehnkaar tan wadde waddya nu maar dinda hai :( jithe "mein" aagyi sab khatam
योगगुरु ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक पावर की कोई जरूरत नहीं है , राजनीति में ऐसा कौन व्यक्ति है जो मेरे रास्ते पर चल सके।
 
Top