Punjab News हवाई पट्टी उड़ाना चाहता था बख्शीश सिंह

लुधियाना. डीजीपी पंजाब परमदीप सिंह गिल ने कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकवादी बख्शीश सिंह बाबा पंजाब में बड़ी गड़बड़ फैलाने की ताक में था। रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके मंसूबे हलवारा एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी को उड़ाने के थे।

बाबा ने इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी कर रखी थी। वह क्वींस बैटन के काफिले के स्वागत में शनिवार को लुधियाना आए हुए थे। डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में गड़बड़ी फैलाना चाहती है। बार्डर स्टेट होने के कारण पंजाब पुलिस को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। डीजीपी ने दावा किया कि सरकार इस दिशा में पूरी तरह से स्पष्ट है कि पंजाब में हिंसा को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।

भारत- पाक के बीच उच्च स्तरीय शांति वार्ता के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि यह एक राजनीतिक मामला है, लिहाजा वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने यह माना कि पंजाब में नक्सलवाद पैर पसार रहा है। नक्सलवादी पंजाब एक दर्जन के करीब अपनी फ्रंटल आर्गेनाईजेशन स्थापित कर चुके हैं। उनकी गतिविधियों का मुख्य केंद्र अभी तक पंजाब के मालवा क्षेत्र के जिले हैं। उनके अनुसार नक्सलवाद के समर्थक पंजाब में समाजिक मुद्दे लेकर आंदोलन करने की फिराक में हैं। डीजीपी का कहना था कि ढंडारी कांड को हवा देने में नक्सलियों का ही हाथ रहा था, पुलिस को इस बारे में पुख्ता सबूत भी हाथ लगे हैं।

डीजीपी ने यह दावा भी किया कि पंजाब पुलिस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में लुधियाना में उप मुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल आधुनिक तकनीक से निर्मित पुलिस योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ एडीजीपी (क्राइम) राजन गुप्ता व लुधियाना पुलिस के कमिश्नर ईश्वर सिंह भी उपस्थित थे।
 
Top