हनीप्रीत को पंजाब लेकर पहुंची पुलिस, संगर&#237

हनीप्रीत को पंजाब लेकर पहुंची पुलिस, संगरूर व बठिंडा में जांच


05_10_2017policehoneyaaaa-1.jpg
हनीप्रीत को पंजाब लेकर पहुंची पुलिस, संगरूर व बठिंडा में जांच


पंचकूला पुलिस की टीम हनीप्रीत और सुखदीप कौर को लेकर पंजाब के संगरूर और बठिंडा गई है। वहां हनीप्रीत के छिपने के ठिकानों की जांच की जा रही है।
जेएनएन, बठिंडा / संगरूर। डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत और उसके साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर काे लेकर पंचकूला पुलिस वीरवार दोपहर बठिंडा के आर्य नगर की गली नंबर दो लेकर पहुंची। पुलिस उसे बल्लुआना आटा चक्की के अंदर लेकर पहुंची है। मीडिया अंदर तक न पहुंचे इसके लिए दरवाजा बंद कर लिया गया है। पुलिस यहां उन जगहाें पर जांच करेगी जहां हनीप्रीत काे सुखदीप ने छिपाकर रखा था। दोनों को पंचकूला के सेक्टर 20 थाने से लेकर पुलिस की टीम गई है।
पुलिस टीम सबसे पहले हनीप्रीत को भवानीगढ़ लेकर पहुंची। सूचना है कि हनीप्रीत भवानीगढ़ के किसी गांव में दंगों के बाद ठहरी थी। वहां जांच के बाद पुलिस टीम हनीप्रीत और सुखदीप कौर काे लेकर बठिंड पहुंची। पुलिस टीम सबसे पहले बठिंडा के रामपुरा सदर थाना लेकर पहुंची। इसके बाद अन्‍य जगहों पर जांच के लिए गई।
पुलिस टीम सबसे पहले हनीप्रीत को भवानीगढ़ लेकर पहुंची। सूचना है कि हनीप्रीत भवानीगढ़ के किसी गांव में दंगों के बाद ठहरी थी। बता दें कि दो दिन पहले हनीप्रीत को सुखदीप कौर के साथ पंजाब के जीरकपुर से पकड़ा गया था। इसके बाद खुलासा हुआ था कि हनीप्रीत प‍कड़े जाने से पहले चार दिनों तक बठिंडा में सुखदीप के साथ रही थी। पुलिस ने बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया था और इसके बाद उन्‍हें छह दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था।
policehoneyBBBB-1.jpg

हनीप्रीत के वाहन के साथ मौजूद पुलिस की बस।


पुलिस टीम बठिंडा में निशानदेही के लिए हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि हनीप्रीत वहां अौर किन लाेगों के संपर्क में रही। हनीप्रीत और सुखदीप के साथ भारी सुरक्षा बल और महिला पुलिस की टीम भी है।
honeybhatindaNNN-1.jpg

हनीप्रीत को बठिंडा ले जाती पुलिस टीम।

इससे पहले हनीप्रीत और सुखदीप को सुबह सात बजे पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित चंडीमंदिर थाने से सेक्टर 20 थाने लाया गया। दोनों को पंचकूला हिंसा की जांच के लिए गठित एसआइटी बठिंडा लेकर गई है।
 
Top