हमर का प्रॉडक्शन बंद करेगी जनरल मोटर्स

अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने कहा कि घाटे में चल रहे ब्रैंड 'हमर' को एक चीनी कंपनी को बेचने का सौदा विफल होने
के बाद अब उसे बंद करने का काम शुरू किया जाएगा।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार जीएम ने यह नहीं बताया कि चीन की सिचुयान तेंगजांग हेवी मशीन कंपनी लिमिटेड के साथ पिछले वर्ष घोषित हुआ सौदा क्यों विफल हुआ। वॉल स्ट्रीट जनरल के अनुसार सौदे को चीनी अधिकारियों की मंजूरी नहीं मिल सकी।

हमर को तेंगजांग को बेचने की घोषणा पहली बार पिछले वर्ष जून में हुई थी लेकिन उसके तत्काल बाद ही इस बात की अटकलें शुरू हो गईं थीं कि पर्यावरणीय कारणों से चीन की सरकार इस योजना को खारिज कर सकती है।
 
Top