होंडा 2012 में प्लग इन हाईब्रिड इलेक्ट्रिक का&

जापान की होंडा मोटर कंपनी ने और अधिक किफायती ईंधन खपत वाली कार बनाने की अपनी रणनीति के तहत 2012 में प्लग इंन हाईब्रिड एवं बैटरी इलेक्ट्रिक कार पेशकरेगी। कार बनाने वाली जापान की यह दूसरी सबसे बडी़ कंपनी पिछलेएक दशक से हाईब्रिड गैसोलीन इलेक्ट्रिक कार बना रही है लेकिन अब उसने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बनाई है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तय करेगी।


होंडा को वैश्विक स्तर पर टक्कर देने वाली जर्मनी की फाक्सवैगन और कोरिया की ह्युंडई मोटर कंपनी भी हाईब्रिड माडल पेश करने की तैयारी कर रही है जो होंडा की कारों की तुलना में अधिक किफायती ईधन वाली कारें होंगी।कंपनी के सीईओ ताकानोबु ईतो ने पत्नकारों से चर्चा में कंपनी की रणनीति की घोषणा करते हुये कहा कि उनकी कंपनी ने 2012 में प्लग इन हाईब्रिड और बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार जापान और अमेरिका में पेश करने की योजना बनाई है। ईतो ने बताया कि उनकी कंपनी वर्ष 2012 में यूरोप में छोटी डीजल कार पेश करेगी।


होंडा को जापान में कडी़ टक्कर दे रही टोयोटा मोटर ने अगले साल हाईब्रिड कार पेश करने की घोषणा की है।
 

Attachments

  • civic_258_g.jpg
    civic_258_g.jpg
    13.7 KB · Views: 155

deep

Prime VIP
Re: होंडा 2012 में प्लग इन हाईब्रिड इलेक्ट्रिक क&#23

कार बनाने वाली जापान की यह दूसरी सबसे बडी़ कंपनी पिछलेएक दशक से हाईब्रिड गैसोलीन इलेक्ट्रिक कार बना रही है लेकिन अब उसने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बनाई है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तय करेगी।


होंडा को जापान में कडी़ टक्कर दे रही टोयोटा मोटर ने अगले साल हाईब्रिड कार पेश करने की घोषणा की है।

1. je car poori tarah electric hai tan how come it will give 60Km in one litre of petrol. car tan hai hi electric petrol kithe aa gaya

2. fyi,,,, toyota is already producing hybrid cars since long time (toyota prius)
 
Re: होंडा 2012 में प्लग इन हाईब्रिड इलेक्ट्रिक क

जापान की होंडा मोटर कंपनी ने और अधिक किफायती ईंधन खपत वाली कार बनाने की अपनी रणनीति के तहत 2012 में प्लग इंन हाईब्रिड एवं बैटरी इलेक्ट्रिक कार पेशकरेगी।
 
Top