Palang Tod
VIP
दिल्ली में इंडियन एयरलाइंस के विमान का टायर फटा तो दूसरी ओर लुधियाना में एक मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना का विमान पठानकोट से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से यह लुधियाना के हलवारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सबसे बड़ी बात इस दुर्घटना में पायलट चमत्कारिक रूप से बच गया। हुआ कुछ इस तरह की पायलट को हवा में इस बात की आशंका हो गई कि अब विमान सही सलामत अपने गंतव्य तक नहीं जा सकता। हादसे को पहले ही भांप लेने के बाद पायलट चलते विमान से छलांग लगा ली और सही सलामत जमीन पर पहुंच गया। पायलट को तो खरोंच तक नहीं आई लेकिन विमान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया।
यह हादसा हलवारा के सिडवान खास रेंज में मंगलवार को 11 बज कर 15 मिनट पर घटित हुआ। इस विमान ने पठानकोट एयर बेस से टीन ट्रेनिंग के तहत उड़ान भरी थी।
यह इंडियन एयर फोर्स का इस साल का तीसरा विमान हादसा है। इससे पहले 16 और 19 फरवरी को दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
सबसे बड़ी बात इस दुर्घटना में पायलट चमत्कारिक रूप से बच गया। हुआ कुछ इस तरह की पायलट को हवा में इस बात की आशंका हो गई कि अब विमान सही सलामत अपने गंतव्य तक नहीं जा सकता। हादसे को पहले ही भांप लेने के बाद पायलट चलते विमान से छलांग लगा ली और सही सलामत जमीन पर पहुंच गया। पायलट को तो खरोंच तक नहीं आई लेकिन विमान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया।
यह हादसा हलवारा के सिडवान खास रेंज में मंगलवार को 11 बज कर 15 मिनट पर घटित हुआ। इस विमान ने पठानकोट एयर बेस से टीन ट्रेनिंग के तहत उड़ान भरी थी।
यह इंडियन एयर फोर्स का इस साल का तीसरा विमान हादसा है। इससे पहले 16 और 19 फरवरी को दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।