उनके पास 100 साइना हैं: साइना नेहवाल

भारत की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल का मानना है कि सोमवार से शुरू हो रहे थॉमस और उबेर कप (एशिया क्षेत्र) बैडमिंटन टूर्न
ामेंट में महिला टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि चेतन आनंद को पुरुष टीम के फाइनल में पहुंचने का भरोसा है। थॉमस कप में भारत को श्रीलंका, कंबोडिया और थाइलैंड के साथ ग्रुप 'सी' में रखा गया है और चेतन और अरविंद भट का मानना है कि स्थानीय टीम सबसे बड़ी चुनौती होगी।

चेतन ने कहा, 'थाईलैंड के खिलाड़ी को उनके देश में हराना हमेशा काफी मुश्किल होता है लेकिन हमारे पास सिंगल्स के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और अगर डबल्स टीम भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो हम उन्हें हरा सकते हैं और अपने ग्रुप में चोटी पर आ सकते हैं। हमें सिंगापुर या वियतनाम का सामना करना पड़ेगा जो इंडोनेशिया के मुकाबले आसान टीम है। इसलिए अगर हम थाइलैंड को हरा देते हैं तो संभवत: सेमिफाइनल में जगह बना लेंगे। सभी चार ग्रुप से चोटी की दो टीमें दूसरे चरण के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जहां तीसरे चरण में पहुंचने के लिए एक चरण की चोटी की टीम दूसरे चरण की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम से भिड़ेगी।

दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी अरविंद का मानना है कि भारत की डबल्स टीम टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि थाईलैंड के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जब तक हम सिंगल्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब तक हमारी टीम के पास काफी अच्छा मौका है। भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी जबकि महिला टीम को उबेर कप में सोमवार को हॉन्गकॉन्ग का सामना करना है।'

उबेर कप में भारतीय चुनौती की अगुआई कर रहीं साइना का मानना है कि फिलिपीन के अलावा ग्रुप 'वाई' की अन्य तीन टीमों हॉन्गकॉन्ग, जापान, और चीनी ताइपे को हराना आसान नहीं होगा। साइना ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिलिपीन की टीम ठीक है लेकिन अन्य टीमों के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके पास सौ साइना नेहवाल हैं। अगर मैं पहला सिंगल्स जीत भी जाऊं तो दूसरा और तीसरा सिंगल्स मुश्किल होगा क्योंकि उनकी तुलना में हमारे पास टक्कर के खिलाड़ी नहीं हैं।'
 
Top