Uae के हैंडसम मर्द की खूबसूरती बनी सजा

Bsg head banger

Bsg Head Banger
omar_650_051313021757-1.jpg

अपने देश संयुक्*त अरब अमीरत से देशनिकाला मिलने के बाद मॉडल और एक्*टर उमर बोरकान अल गाला ने पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. दरअसल, सऊदी अरब की सरकार 25 साल के उमर की खूबसूरती से इतना डर गई कि उन्*हें देश से ही निकाल दिया गया. प्रशासन को डर था कि कहीं बोरकान की खूबसूरती देखकर महिलाएं उन पर मर-मिट न जाएं. फिलहाल वे कनाडा में रह रहे हैं.
फिलहाल उमर बोरकान अल गाला कनाडा में रह रहे हैं. उन्*होंने याहू को दिए एक इंटरव्*यू में बताया कि हाल ही में मिली प्रसिद्धि ने उनकी जिंदगी को बदल दिया है. उनका कहना है कि खूबसूरती अल्*लाह का दिया हुआ तोहफा है.

उमर के मुताबिक, 'मैं इसे (खूबसूरती) अल्*लाह का दिया हु*आ तोहफा मानता हूं, जिसका इस्*तेमाल मैं सही दिशा में करूंगा.' यह पूछे जाने पर कि जब प्रशंसक उनकी हर एक अदा को फॉलो करते हैं और वे रातोंरात जिस तरह से इंटरनेट सेंशन बन गए हैं तो उन्*हें कैसा लगता है, उन्*होंने कहा, 'यह बहुत ही अद्भुत अनुभव है.'

उन्*होंने कहा, 'देश से नि*काले जाने के बाद से मैंने फेसबुक, ट्विटर और इंस्*टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर जो दो हफ्ते बि*ताए हैं, वह अद्भुत हैं. मैं दुनि*या भर में रहने वाले अपने चाहने वालों से जुड़ सका.'

उमर ने इस बात की पुष्टि की कि उनका फेसबुक एकाउंट डिलीट कर दिया गया है. फेसबुक पर उनके 800,000 से ज्*यादा फॉलोवर थे. हालांकि उन्*होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते कि उनका फेसबुक एकाउंट क्*यों डिलीट कर दिया गया. लेकिन, उन्*हें शक है कि फेसबुक ने इसे फेक एकाउंट मानकर डिलीट कर दिया होगा.

अपनी भविष्*य की योजनाओं का खुलासा करते हुए उमर बोरकान अल गाला ने यह भी बताया कि वे एक फिल्*म में काम कर रहे हैं, जिसकी जून में शूटिंग दुबई में शुरू होगी.

जब उनसे पूछा गया कि उनकी खूबसूरती का राज क्*या है तो उन्*होंने कहा, 'मैं अपने गुड लुक्*स के लिए किसी खास तरह के ब्*यूटी रूटीन का पालन नहीं करता हूं.' उन्*होंने कहा कि वे खुद को सहज रखते हैं और अपने लिए अच्*छा महसूस करते हैं, जो उनके चेहरे पर भी दिखाई देता है. उन्*होंने दुनिया भर के प्रशंसकों से उनके प्*यार और सहयोग के लिए उनका धन्*यवाद किया है.

गौरतलब है कि अप्रैल में सऊदी अरब अमीरात ने एक फेस्*टीवल के दौरान शामिल हुए उमर और दो अन्*य खूबसूरत नौजवानों को न सिर्फ कार्यक्रम से बल्कि देश से ही निकाल दिया था. उन तीनों को इस आधार पर निकाल दिया गया था क्*योंकि वे बहुत हैंडसम हैं. कमीशन के सदस्*यों को डर था कि समारोह में आने वाली महिलाएं उनसे संबंध बना सकती हैं.

दरअसल, सऊदी अरब रूढ़िवादी समाज है जहां, महिलाओं को अपने शरीर को कपड़ों से ढ़के रहना पड़ता है. वे उन पुरुषों से न बोल सकती हैं और न ही बातचीत कर सकती हैं, जिनसे उनका कोई सरोकार नहीं है.



 
Top