~¤Akash¤~
Prime VIP
बदला नहीं लेते हाँ पर दुहाई देते हैं,
हम आपको अपने बहनों की सफाई देते हैं,
पहली बार निघें निघों से मिली है,
तेरे दिल को अपनी धडकनों की मुहँ दिखाई देते हैं,
तुझसे वाफों के तोफे न मिले तोह क्या,
हुम्खुद को दान में तेरी बेवफाई देते हैं,
जब दिल झूम उठा है ख़ुशी से,
सुना हम खुद को अपने आंसू की सहनाई dete है
इस कमरे में तेरे अलावा किसी की यादें नहीं बसती,
यह बंद दरवाज़े और दीवारें यह गवई देते हैं,
तेरे संग गुज़रे हुए पल जब भी आते है,
अब मुझे वोह सिर्फ तन्हाई देते है,
जब भी बैठती हूँ कागज़ कलम लेकर,
टूटे सपनों के आंसू सुने देते है.
हम आपको अपने बहनों की सफाई देते हैं,
पहली बार निघें निघों से मिली है,
तेरे दिल को अपनी धडकनों की मुहँ दिखाई देते हैं,
तुझसे वाफों के तोफे न मिले तोह क्या,
हुम्खुद को दान में तेरी बेवफाई देते हैं,
जब दिल झूम उठा है ख़ुशी से,
सुना हम खुद को अपने आंसू की सहनाई dete है
इस कमरे में तेरे अलावा किसी की यादें नहीं बसती,
यह बंद दरवाज़े और दीवारें यह गवई देते हैं,
तेरे संग गुज़रे हुए पल जब भी आते है,
अब मुझे वोह सिर्फ तन्हाई देते है,
जब भी बैठती हूँ कागज़ कलम लेकर,
टूटे सपनों के आंसू सुने देते है.