Punjab News सरकारी बसों पर लगीं भिंडरांवाले की फोटो

खालिस्तान के स्वंयभू राष्ट्रपति जगजीत सिंह चौहान के निधन पर गठबंधन द्वारा विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के विरोध में अपनी नौकरी से त्यागपत्र देने वाले पंजाब पुलिस के हवलदार जसवंत आजाद ने अब वाहनों पर लग रही भिंडरांवाला की तस्वीरों का मुद्दा उठाया है। उसने कहा, हैरत की बात है कि गठबंधन सरकार के शासन में प्राइवेट वाहनों के बाद सरकारी वाहनों पर भी जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तस्वीरें लगनी शुरू हो गई हैं।

बाल मजदूरी खात्मा सोसायटी के प्रधान आजाद ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पंजाब में आतंकवाद और खालिस्तानी संगठन पुन: सरगर्म हो रहे हैं। जरनैल सिंह भिंडरांवाला जो ब्ल्यू स्टार आप्रेशन, 1984 में मारा गया था, उसकी तस्वीरें पहले खालिस्तानी कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों पर ही लगाते थे, लेकिन अब तो सरकारी वाहनों पर भी लगनी शुरू हो गई हैं, जिसकी ताजा मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि 19 मई, 2010 को 3.30 बजे लुधियाना रोडवेज डिपो की बस पीबी 10सीएफ 7701 के ड्राइवर की सीट के ऊपर भिंडरांवाला की तस्वीर लगी थी। बस में सवार यात्री विरोध भी कर रहे थे और बस चालक और कंडक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने नजला जीएम पर फैंकते हुए कहा कि यह जिम्मेवारी तो उन्हीं की हैं।

उन्होंने यह तस्वीर पहले से ही लगी होने की बात करते हुए कहा कि यह बस तो उन्हे टैंपरेरी तौर पर मिली है। आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार पंजाब में आतंकवाद और खालिस्तान की पुन: शुरू हो रही लहर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने भिंडरांवाला की फोटो सहित बस की खींची गई फोटो भी पत्र के साथ भेजते हुए लुधियाना डिपो के जीएम और पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
 

userid50966

Well-known member
azzad salea de juttian marro, odhan hi bhudki jauga, ohnu ki hawaldari di lodh cc jadh aglea nu pardhani mil rahee cc , glan karda ethea akea, eh tan hun lagh ke hi hatu la lo jorh jinhe launa
 
Top