सम्राट की हुईं मनीषा


काठमांडू। बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला शुक्रवार को यहां नेपाली उद्योगपति सम्राट दहल के साथ शादी के बंधन में बंध गई। राजधानी से करीब 10 किमी दूर गोकर्ण वन रिजॉर्ट में 41 वर्षीय नेपाली सुदंरी और 34 वर्षीय सम्राट ने मंत्रोच्चार के बीच एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। इस मौके पर मनीषा ने पीली साड़ी पहन रखी थी।
मनीषा की शादी में शरीक होने के लिए भारत से बालीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता और पहली फिल्म सौदागर में उनके सह अभिनेता रहे विवेश मुशरान भी मौजूद थे। मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला और मां सुषमा समेत इस मौके पर दोनों परिवार के नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे। शादी में पारंपरिक नेपाली गीत पंचाई बाजा और सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए। मेहमानों को नेपाली और भारतीय व्यंजन परोसे गए।
रविवार को होने वाले शादी के स्वागत समारोह में जैकी श्रॉफ और गोविंदा के भी पहुंचने की उम्मीद है। इस समारोह में नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव, प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, माओवादी प्रमुख प्रचंड, पूर्व नेरश ज्ञानेंद्र जैसी जानी मानी हस्तियों समेत करीब 3000 मेहमान हिस्सा लेंगे।
प्रकाश कोइराला ने कहा कि शादी के बाद भी मनीषा अभिनय करती रहेंगी। हालांकि वह अब वह नेपाल में रहेंगी और अपना ज्यादातर समय नेपाली फिल्मों में लगाएंगी। सुभाष घई की फिल्म सौदागर से दर्शकों के दिलों में अपना स्थान बनाने वाली मनीषा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी', मणिरत्नम की 'बंबई', 'दिल से' और संजय लीला भंसाली की 'खामोशी' में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोईराला की पोती मनीषा रविवार की पार्टी होटल सोआलटी क्राउन प्लाजा में देंगी। मनीषा दहल से करीब साल भर पहले फेसबुक पर मिली। दहल अमेरिका से वैकल्पिक ऊर्जा में स्नातकोत्तर हैं और उनका अपना निजी व्यवसाय हैं।
मनीषा की इससे पहले दो सगाई टूट चुकी है। बताया जाता है कि उनका सन 2001 में नेपाल में आस्ट्रेलिया के पूर्व राजदूत क्रिस्पिन कानराय से सगाई हुई थी। एक बार फिर चर्चा थी कि वह अमेरिकी लेखक क्रिस्टोफर डोरिस से शादी रचाने वाली है। दोनों ही रिश्ते परवान नहीं चढ़े।


 
Top