Palang Tod
VIP
सलाखों के पीछे से बाबा रच रहा है 'राम' और 'रहीम' को अलग करने की साजिश
राम रहीम
रेप केस के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम जेल के अंदर से भी शातिराना चाल चल रहा है. सियासी शतरंज की बिसात पर वह अब भी अपने प्यादों को नचा रहा है. खुद को डेरा का प्रवक्ता कहने वाले एक शख्स ने एक वrडियो जारी किया है, जिसमें वह राम रहीम के समर्थकों से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहता नजर आ रहा है.
खुद को डेरा प्रवक्ता बता रहे संदीप मिश्रा नामक एक शख्स वीडियो में लोगों को धर्म के नाम पर भड़काता नजर आ रहा है. विडियो में संदीप दावा कर रहा है कि यदि राम रहीम के समर्थक मुसलमान बन जाएं, तो शायद बाबा जेल से बाहर आ सकते हैं. कथित डेरा प्रवक्ता के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरियाणा में खलबली मची हुई है.
राम रहीम अपनी सभी सभाओं में सरेआम विरोधियों की धज्जियां उड़ाता था. इस बार सवाल यह है की जेल में बैठा राम रहीम ऐसे सियासी दांव कैसे खेल रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक, उसने जेल में जो दो फोन नंबर दिए थे, वे तो पहले से ही बंद हैं. ऐसे वह जेल से अपने प्यादों से कैसे संपर्क कर रहा है. क्या वहां भी उसके प्रेमी मौजूद हैं.
पूर्व सेवादारों ने बताया की राम रहीम धर्म को इस्तेमाल में लाना अच्छे से जानता है. वह इससे पहले भी डेरा समर्थकों और सिखों के बीच दरार पैदा करने के लिए एक बड़ा विवाद खड़ा कर चुका है. राम रहीम अपने हिंदू भक्तों के मुस्लिम और सिख नाम रख देता था. इससे इन धर्मों के लोगों को लगे कि मुस्लिम और सिख भी उसके अनुयायी हैं.
राम रहीम
रेप केस के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम जेल के अंदर से भी शातिराना चाल चल रहा है. सियासी शतरंज की बिसात पर वह अब भी अपने प्यादों को नचा रहा है. खुद को डेरा का प्रवक्ता कहने वाले एक शख्स ने एक वrडियो जारी किया है, जिसमें वह राम रहीम के समर्थकों से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहता नजर आ रहा है.
खुद को डेरा प्रवक्ता बता रहे संदीप मिश्रा नामक एक शख्स वीडियो में लोगों को धर्म के नाम पर भड़काता नजर आ रहा है. विडियो में संदीप दावा कर रहा है कि यदि राम रहीम के समर्थक मुसलमान बन जाएं, तो शायद बाबा जेल से बाहर आ सकते हैं. कथित डेरा प्रवक्ता के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरियाणा में खलबली मची हुई है.
राम रहीम अपनी सभी सभाओं में सरेआम विरोधियों की धज्जियां उड़ाता था. इस बार सवाल यह है की जेल में बैठा राम रहीम ऐसे सियासी दांव कैसे खेल रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक, उसने जेल में जो दो फोन नंबर दिए थे, वे तो पहले से ही बंद हैं. ऐसे वह जेल से अपने प्यादों से कैसे संपर्क कर रहा है. क्या वहां भी उसके प्रेमी मौजूद हैं.
पूर्व सेवादारों ने बताया की राम रहीम धर्म को इस्तेमाल में लाना अच्छे से जानता है. वह इससे पहले भी डेरा समर्थकों और सिखों के बीच दरार पैदा करने के लिए एक बड़ा विवाद खड़ा कर चुका है. राम रहीम अपने हिंदू भक्तों के मुस्लिम और सिख नाम रख देता था. इससे इन धर्मों के लोगों को लगे कि मुस्लिम और सिख भी उसके अनुयायी हैं.