‘श्रीलंका फतह करेंगे हम’

भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने विश्वास व्यक्त किया है कि टीम इंडिया अगले महीने होने वाले श्रीलंका के टेस्ट दौरे में सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी। द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘श्रीलंका अपने घर पर एक बेहद मजबूत टीम है और उसे उसी के मैदान पर हराना बेहद मुश्किल काम है। पिछले दो दौरों में हम वहां टेस्ट जीतने में तो सफल रहे लेकिन सीरीज जीतने में हमें कामयाबी नहीं मिली थी। लेकिन इस बार मुझे पूरा भरोसा है कि हम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहेंगे।’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इस बार टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है और टीम पूरी तरह संतुलित है। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो एक मैच में 20 विकेट लेने में सक्षम हैं और आप कोई टेस्ट 20 विकेट लेकर ही जीत पाते हैं।’


उन्होंने साथ ही कहा कि इस महीने श्रीलंका के एशिया कप जीतने से भी भारतीय टीम का हौसला बुलंद हुआ है और 15 वर्ष बाद एशिया कप जीतने की कामयाबी का श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्टों की सीरीज में भी फायदा मिलेगा।


द्रविड ने कहा, ‘श्रीलंका में हमने पिछली श्रृंखला अच्छी नहीं खेली थी और हमारा प्रदर्शन काफी खराब रहा था। लेकिन इस बार टीम बेहतर तैयारी के साथ श्रीलंका जाएगी और सभी खिलाड़ियों को तीन टेस्टों के इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस सीरीज में बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन करेंगे।’


टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, ‘आईपीएल के बाद मुझे छह सप्ताह का काफी अच्छा ब्रेक मिला और इस ब्रेक को मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताने और अपने ट्रेंनिग में लगाया। इस ब्रेक में मैंने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया ताकि इस कठिन दौरे में मैं पूरी तरह फिट रहूं और टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकूं।’


श्रीलंका के अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस से निपटने की तैयारी के सवाल पर द्रविड ने कहा, ‘पिछले दौरे में मेंडिस हमारे लिए एक नए गेंदबाज थे जिनकी गेंदों की विभिन्नता को खेलने में हम निश्चित रूप से असफल रहे थे लेकिन जब मेंडिस भारत के दौरे में आए थे तो हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें बखूबी खेला था। इसलिए हमें नहीं लगता कि मेंडिस इस बार हमारे लिए कोई खतरा होंगे।’


टीम इंडिया में मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज की वापसी के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, ‘युवी की स्थिति भी कुछ मेरी जैसी है। हालांकि मैं आईपीएल के बाद छह सप्ताह के ब्रेक के पश्चात क्रिकेट मैदान पर लौट रहा हूं जबकि युवराज अपनी चोट से उबरकर टीम में लौट रहे हैं। वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं और टीम के मध्यक्रम को उनकी जरूरत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस सीरीज में अच्छे स्कोर खड़े करेंगे।’


श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम पर द्रविड़ ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं टीम पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’
 
Top