श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराया

दांबुला. 210 के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारत को सात विकेट से हरा दिया। भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए श्रीलंका ने 37.3 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बनाए। कुमार संगकारा 73 रन बनाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर जहीर खान के हाथों लपके गए। इससे पहले जहीर खान ने उपॉल थोरंगा को 38 रन के निजी स्कोर पर आउट करके श्रीलंका का दूसरा विकेट झटका। वहीं आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे तिलकरत्ने दिलशान 16 गेंदों में 24 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर आउट हो गए।

परवेज महरुफ की हैट्रिक के दम पर श्रीलंकाई टीम ने भारत को 209 रन के साधारण स्कोर पर समेट दिया। तेज गेंदबाज महरुफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने गौतम गंभीर, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, अशोक डिंडा और प्रवीण कुमार का विकेट झटका। बल्लेबाजी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। उनके अलावा धोनी ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली।

परवेज महरुफ ने अपने करियर की पहली हैट्रिक लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही महरुफ की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों संभलकर खेलते हुए धीमी शुरुआत दी। अब तक टूर्नामेंट में खेले दोनों ही मैचों में अर्धशतक जड़ चुके गौतम गंभीर 23 रन बनाकर एंजिलो मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गए। उन्हें सूरज रंधीव ने शॉट मिड विकेट पोजीशन पर बेहतरीन कैच पकड़कर पैवेलियन लौटाया। जब गंभीर आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 58 रन था। इसके बाद श्रीलंका ने भारतीय बल्लेबाजी पर नकेल कसते हुए जल्द ही तीन और बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। लगातार तीन विकेट गिरने के बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को रैना ने संभालने की कोशिश की। पर उनकी कोशिश को करारा झटका तब लगा जब वे रंगना हीरथ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

रनगिरी इंटरनेशल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आज के मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। चोटिल सहवाग की जगह दिनेश कार्तिक ने पारी की शुरुआत की। वहीं टीम मैनेजमेंट ने हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को फाइनल से पहले आराम देने का फैसला लिया है। इन दोनों की जगह प्लेइंग इलेवन में प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा को शामिल किया गया। श्रीलंकाई टीम में चार बदलाव किए गए हैं।

मैच के लिए टीम कुछ इस प्रकार है-

भारत-गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा।

श्रीलंका-कुमार संगकारा, उपॉल थोरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्द्धने, चमारा कपुगेदरा, एंजिलो मैथ्यूज, थिल्हाना कादाम्बी, फरवेज महरुफ, सूरज रंधीव, रंगना हीरथ, चनाका वेलेगेदरा।

फाइनल में जगह बना चुकी भारत और श्रीलंका की टीमें अंतिम लीग मुकाबले में खिताबी मुकाबले के लिए अपनी धार तेज करने उतरेंगी। हालांकि परिणाम के लिहाज से यह मैच महत्वहीन है लेकिन इसमें दोनों टीमों को एकदूसरे को परखने का मौका मिलेगा।

भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया जबकि श्रीलंका ने इन दोनों टीमों पर जीत हासिल करके भारत से फाइनल में भिड़ने का अधिकार पाया। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह 2999वां मुकाबला होगा। इस मैच के विजेता को फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है। दोनों टीमें इस मैच में अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमा रहे हैं।
 
Top