श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में होंगे कई बदल&#2366

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सीसीटीवी की निगरानी निजी एजेंसी को सौंपने को प्रक्रिया गुरुवार को शुरू कर दी गई। इसके लिए एजेंसी के सुमित कुमार ने सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया। इस संबंध में एक सप्ताह पहले कार्यपालक समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था। सीइओ अजय अवस्थी ने बताया कि एजेंसी को व्यवस्था हैंडओवर करने से पहले कमियां चिह्नित कर लेने का निर्देश दिया गया है ताकि बाद में कोई बाधा न रहे। इसमें हार्ड डिस्क का पावर कम होने की बात सामने आई है जिसे बदला जाएगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित रेड जोन प्लास्टिक मुक्त होगा। मंदिर प्रशासन ने इसका खाका खींच लिया है और इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। अब इसे न्यास परिषद की अगली बैठक में पारित कराने पर भी विचार किया जा रहा है। हुआ यह कि सावन के दौरान मंदिर परिसर प्लास्टिक की थैलियों से रोज पटता रहा। इसमें थर्माकोल की गिलासें भी कई बोरे एकत्र होते रहे। उस समय इस स्थिति पर मंडलायुक्त ने दुख जताया था। अब इस पर नियंत्रण के लिए उन्होंने ही पहल भी की है।

इस क्रम में दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए न्यास की ओर से कपड़े के झोले भी छपवा कर वितरित करने की भी योजना बनाई गई है। इसके साथ ही जल-दुग्ध के लिए भी अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय अवस्थी ने बताया कि शीर्ष देवालय को प्लास्टिक फ्री करने पर लंबे समय से विचार किया जा रहा है लेकिन इसे गंभीरता से लागू नहीं किया जा पा रहा था। देश के अन्य कई देवालय पहले से ही प्लास्टिक फ्री हैं।

मंदिर अधिनियम की होगी समीक्षा-श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए अधिनियम व शासनादेशों की भी समीक्षा की जाएगी। न्यासी प्रसाद दीक्षित के अनुसार प्रस्ताव ले आकर कर्मचारियों व पुजारियों का कैरेक्टर रोल तैयार किया जाएगा। उनका मानदेय बढ़ाने की दिशा में प्रयास होगा।
 
Top