स्वाइन फ्लू का फिर से आतंक,7 दिन में 17 मौत

नई दिल्ली. स्वाईन फ्लू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार को कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों ने उन्हें स्वाईन फ्लू से निपटने के इंतजाम का ब्योरा दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक हफ्ते में स्वाईन फ्लू से 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 345 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि स्वाईन फ्लू से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार सभी स्वाईन फ्लू सेंटरों में टीकों की पर्याप्त खेप भेजी जा रही है। साथ ही स्वाईन फ्लू के टीके खुले बाजार में भी उपलब्ध हैं। अधिकारियों के अनुसार बारिश के साथ ही स्वाईन फ्लू के मामलों में तेजी आ गई है। आंकड़ों के अनुसार स्वाईन फ्लू से केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश सर्वाधिक प्रभावित हैं। इसके सर्वाधिक २६६ पॉजीटिव मामले केरल से मिले हैं।
 
Top