स्टेशन पर होगा एके-47 से लैस जवानों का पहरा

पंजाब में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां बढ़ने की आशंका को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चौकन्ने हो गए हैं। इसके मद्देनजर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। स्टेशन में अब रात को जीआरपी के जवान एके 47 राइफल लिए बुलेटप्रूफ जैकेट में नजर आएंगे।

चंडीगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी इंदरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए जीआरपी को एके 47 राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराई गई हैं। 10 से 15 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। रेल अधिकारियों ने रात को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसलिए रात को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेशन पर सादे लिबास में भी जवान तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बीते कुछ माह में आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ा है। आरपीएफ ने भी ट्रेनों में अपनी गारद बढ़ा दी है।

चंडीगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर ने बताया कि सभी ट्रेनों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर किसी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु आदि दिखने पर यात्रियों से सहयोग की अपील भी की गई है।
 
Top