Punjab News स्टेशन पर महिला बनी ‘पंजाबण’

जालंधर. परिवार के साथ मारपीट होती देख एक महिला ने ‘पंजाबण’ होने का सुबूत देते हुए न सिर्फ आरोपियों को थाने में तमाचे जड़े, बल्कि उनके खिलाफ पर्चा भी दर्ज करवाया।

घटना शुक्रवार दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन पर घटी। यहां महिला अपने पति, देवर, ससुर और करीब पांच वर्षीय बच्ची के साथ फैजाबाद के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी। गाड़ी के आते ही जब महिला परिवार सहित गाड़ी पर चढ़ने लगी तो पार्सल का काम कर रहे ठेकेदार के कारिंदे ने महिला के साथ बदतमीजी कर दी। इस पर महिला ने उस कारिंदे को तमाचा जड़ दिया। उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इस खींचतान के दौरान ट्रेन स्टेशन से छूट गई। ट्रेन छूटते ही कारिंदे ने साथियों को बुलाकर महिला और उसके परिजनों की पिटाई कर दी।

प्लेटफार्म एक नंबर पर खड़े आरपीएफ मुलाजिम सारे मामले को खड़े देखते रहे। अन्य यात्रियों ने परिवार को कारिंदों से छुड़वाया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना जीआरपी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। लोगों के दबाव पर पुलिस ने चार आरोपियों दिवेश, पम्मी, विजय और लाडी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपी लाडी को थाने में लाई तो वहां मौजूद महिला ने थाने में उसे एक तमाचा और जड़ दिया। महिला के आवेश को देखते हुए जीआरपी को आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट करने का पर्चा दर्ज करना पड़ा।

महिला के ससुर दयाराम ने बताया कि उन्होंने फैजाबाद में अपने एक रिश्तेदार की शादी में जाना था। इस विवाद के कारण उनकी दोपहर और शाम पांच बजे वाली दोनों ट्रेनें छूट गई। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन
पर इस तरह लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्ती से रोक लगानी चाहिए।
 
Top