सिर्फ देश के लिए खेलता हूं: गंभीर

ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि वे पुराने धुरंधरों को खुश करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलते और उनके लिए एक प्रशंसक की राय ज्यादा महत्व रखती है।

टी-20 वर्ल्डकप में टीम और खुद के फ्लॉप रहने के बारे में गंभीर ने एक इंटरव्यू में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन हमें भी कचोटता है। हम अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि हम दुखी नहीं हैं।

एक पूर्व कप्तान ने इस टूर्नामेंट के बाद कहा था कि गंभीर केवल दिल्ली व कानपुर जैसे पिचों पर ही रन बना सकते हैं। इस बारे में गंभीर ने कहा कि इन्हीं पूर्व कप्तान ने एक बार कहा था कि मैं देश की ओर से खेलने के लायक नहीं हूं। अब वे कम से कम ये तो मान रहे हैं कि मैं कुछ पिचों पर तो खेल सकता हूं।

धोनी की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से पहले ही धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल-3 में चैंपियन बनाया था। इसलिए आप उनकी कप्तानी में खामियां नहीं निकाल सकते।
 
Top