स्*पीड 407 kph, कीमत 16 करोड़, भारत में आयी दुनिया की &#23

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
28 अक्*टूबर, 2010

buggativeyron10201028650-1.jpg

नयी दिल्ली। अगर आप रफ्तार, ताकत और राजसी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिये ही है। अगर आपके लिये शौंक बड़ी चीज है और इसके लिये आप कोई भी कीमत अदा करने को तैयार हैं, तो इस खबर को जरूर पढि़ये। जी, लक्*जरी कारों के दिवानों के लिये अच्*छी खबर। गुरुवार यानी 28 अक्*टूबर 2010 को भारत में वो कार लॉन्*च हो गयी, जिसका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे। दुनिया की सबसे महंगी कार 'बुगाती वेरॉन 16.4 ग्रैंड स्*पोर्ट'' कार को भारतीय बाजार में लॉन्*च कर दिया गया है।
बुगाती की रफ्तार के सामने आपको अन्*य सभी कारें एक बार को तो बैलगाड़ी सरीखी ही मालूम होंगी। कंपनी के दावों पर यकीन किया जाये तो इस कार की अधिकतम स्*पीड 407 किमी/घंटा है। यानी... इस्*ट रियली फास्*ट...वैरी वैरी फास्*ट। अब इतनी स्*पीड के लिये हमारे देश में सड़कें अभी फिलहाल तो नहीं हैं, तो इस कार की रफ्तार को अपने काबू में रखियेगा और उस बात को भी याद रखियेगा स्*पीड थ्रिल्*स बट इट किल्*स।
0 से 100 की रफ्तार तक पहुंचने के लिये इसे लगता है महज 10 सेकेंड का वक्*त। यानी जितनी देर में आप दो बार पलकें नहीं झपका पायेंगे यह कार स्*पीड का सैकड़ा लगा चुकी होगी (एक आदमी आमतौर पर छह सेकेंड में एक बार अपनी पलकें झपकाता है)। सात ऑटोमैटिक गियर वाली इस कार की बॉडी को हल्*का, लेकिन मजबूत रखने के लिये टाइटेनियम का इस्*तेमाल किया गया है, जो बना है कार्बन फाइबर और मैग्निशियम से। इस कार में लगे हैं 16 ताकतवर सिलेंडर और इस कार की क्षमता है 4 लिटर यानी 4000 सीसी।
बुगाती ऑटोमोबाइल के सेल्स मैनेजर गाय कैकलिन की मानें तो इस कार ने अमेरिका, यूरोप और मध्*य एशिया के बाजारों में तहलका मचा रखा है। भारत में भी उभरते हुए मार्केट की संभावना के चलते हमने इस लक्जरी कार को भारत में लान्च किया है। उल्लेखनीय है कि भारत में सबसे महंगी कार बुगाती की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है। इससे पहले सबसे महंगी करों में रॉल्स रोयस फैंटम और मैबेक मानी जाती थी जिनकी कीमत 5 करोड़ के आसपास थी।
 
Top