Palang Tod
VIP
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीरी लोगों की धमकी दी है कि यदि उन्होंने भारतीय सेना को मदद करना बंद नहीं किया तो मौत के लिए तैयार रहें। लश्*कर ने कश्*मीर के डोडा जिले में जगह-जगह धमकी वाले पोस्*टर चिपकाए हैं। धमकी में कहा गया है कि लोग अपनी वर्दी छोड़े दें वर्ना उनकी हत्या कर दी जाएगी।
इन पोस्*टरों में स्*थानीय लोगों की धमकी देते हुए लिखा गया है कि यदि किसी ने भी अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की सहायता और मदद करने की कोशिश की तो उन्*हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा। यह धमकी खासतौर पर उन स्*थानीय लोगों के लिए है, जो अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस में काम करते हैं। धमकी में आगे कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में पांच स्*पेशल पुलिस ऑफिसर को निशाना बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह की धमकी कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्*तान के आतंकी कश्*मीर में खुलेआम इस तरह की धमकियां देते रहे हैं। वहीं, इस साल डोडा और किश्तवाड़ जिले में अब तक लश्कर के आठ शीर्ष कमांडरों पर शिकंजा कसा जा चुका है। इन कमांडरों का पर्दाफाश एसपीओ की मदद से किया गया था। जिसके कारण लश्कर इन वर्दी वालों को धमकी देकर डरा रहा है।
इन पोस्*टरों में स्*थानीय लोगों की धमकी देते हुए लिखा गया है कि यदि किसी ने भी अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की सहायता और मदद करने की कोशिश की तो उन्*हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा। यह धमकी खासतौर पर उन स्*थानीय लोगों के लिए है, जो अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस में काम करते हैं। धमकी में आगे कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में पांच स्*पेशल पुलिस ऑफिसर को निशाना बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह की धमकी कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्*तान के आतंकी कश्*मीर में खुलेआम इस तरह की धमकियां देते रहे हैं। वहीं, इस साल डोडा और किश्तवाड़ जिले में अब तक लश्कर के आठ शीर्ष कमांडरों पर शिकंजा कसा जा चुका है। इन कमांडरों का पर्दाफाश एसपीओ की मदद से किया गया था। जिसके कारण लश्कर इन वर्दी वालों को धमकी देकर डरा रहा है।