सिख दंगों पर मनमोहन ने मांगी माफी

टोरंटो . प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 1984 के सिख दंगे के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सिख विरोधी दंगों के लिए देश और सरकार की ओर से माफी मांगते हुआ कहा, ‘ये दंगे किसी भी स्थिति में नहीं होने चाहिए थे।’ उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

सोमवार को दो दिवसीय कनाडा प्रवास की समाप्ति से पहले मनमोहन सिंह 1985 के कनिष्क हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने एयर इंडिया मेमोरियल गए। वहां मौजूद सिख समुदाय से सिंह ने कहा, ‘अब हमें इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। लगातार 84 के दंगों को याद करते रहने से रचनात्मक सोच पर असर पड़ता है। भारत में सिख अब पंजाब तक ही सीमित नहीं हैं। अब सिख प्रधानमंत्री है। सिख सेनाध्यक्ष रहे हैं। राज्यपाल और राजदूत भी हैं।’ ये बातें उन्होंने 1985 में कनिष्क हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद कही।
 
Top