राहुल गांधी 40 वर्ष के हो गए।

शनिवार को राहुल गांधी 40 वर्ष के हो गए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव इस दौरान हालांकि राजधानी में नहीं होंगे। राहुल का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। वह अमेठी से दूसरी बार सांसद हैं और पार्टी उनको संभावित पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है।

पिछले पांच से छ: सालों में भारतीय राजनीति में सबसे उम्मीद जगाने वाली बात अगर है तो वह युवा राजनेताओं की एक नई पीढ़ी का आना। जैसे ही आप युवा राजनेताओं की बात करते है तो सबसे अधिक संभावनाशील नाम उभरकर आता है राहुल गांधी का। एक ऐसा नाम जिसने पिछले कुछ सालों में भारतीय राजनीति को बहुत नजदीक से समझा और जाना है और इस राजनेता की तरफ देश के असंख्रू लोग बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं, और ऐसा हो भी क्यों ना, आखिर राहुल की राजनीति का अंदाज ही जुदा है। वह आम जनता के सुख दु:ख जानने के लिए सीधे जनता से मिलने पहुंच जाता है। कभी वह महाराष्ट्र की कलावती से मिलने पहुंच जाते है, कभी उप्र के आम दलित बस्तियों में पहुच न केवल खाना खातें है बल्कि उनके जीवन की मुश्किलों को समझने के लिए उनके साथ समय भी बिताते हैं।

राहुल का अंदाज जुदा है और वे भारतीय राजनीति को बहुत आहिस्ते आहिस्ते बदल रहे हैं। राहुल युवा मानस को समझते हैं और युवाओं के लिए बेहतर भारत बनाने के लिए क्या किया जा सकता है उस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसे में आज राहुल गांधी का जन्म दिन है और यह दिन खास हो जाता है।
 

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
"राहुल का अंदाज जुदा है और वे भारतीय राजनीति को बहुत आहिस्ते आहिस्ते बदल रहे हैं। राहुल युवा मानस को समझते हैं और युवाओं के लिए बेहतर भारत बनाने के लिए क्या किया जा सकता है उस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसे में आज राहुल गांधी का जन्म दिन है और यह दिन खास हो जाता है। "

this is what we called chamchagiri ..............................:shabash
 
rahul gandhi is not only single young politician in india or in congress.
there r so many other young people in congree.
JYotiraditya scidiya also capable wht rahul gandhi have done.
congress don't want to promote other one else may be he or she has potential.
If congress will get the power in next election Rahul gandhi will be definetely Prime Minister of india.
 

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
poor indian janta ..............they give votes for other candidate to become pm, but bcs of chamchagiri of congress leaders this gandhi ka bacha will become pm without having knowledge of indian politics . his only contribution to india is that he give chance to gandhi family to rule india for next atleast 30 years oir may b 50 years
 
Top