रिजर्व बैंक की फर्जी वेबसाइट से सावधान

कुछ धोखेबाज लोगों ने रिजर्व बैंक के समान दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बना ली है। इस साइट से वे न केवल लोगों को लॉटरी जीतने आदि के फर्जी ई- मेल कर रहे हैं, बल्कि उन पर वास्तविक लगने वाले परिपत्र तक जारी कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक के रीजनल डायरेक्टर राजेश वर्मा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में आम लोगों से अपील की कि वे इस तरह की वेबसाइट, ई-मेल और एसएमएस के जाल में न फंसे। रिजर्व बैंक इस तरह की कोई योजना नहीं चलाता है।

एक सवाल के जवाब में श्री वर्मा ने बताया कि बैंक को मप्र-छग से हर महीने चार से पांच शिकायत मिल रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बड़ी संख्या ऐसे लोगों की हो सकती है, जिनके साथ धोखाधड़ी हो गई हो लेकिन वे शिकायत करने नहीं आए हों।

एटीएम से नकली नोट की शिकायत पर कार्रवाई होगी

एक सवाल के जवाब में श्री वर्मा ने माना कि उन्हें मीडिया के माध्यम से एटीएम से नकली नोट की शिकायतें मिली हैं। बैंकों को इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा गया है। बैंकों के लिए यह भी जरूरी किया गया है कि वे नकली नोट पकड़ने वाली मशीनें लगाएं।

बैंकों द्वारा केवाईसी नॉर्म्स का पालन न करने और फर्जी खाते खोले जाने पर श्री वर्मा ने कहा कि बैंकों को निर्देश जारी किए गए हैं। हाल के आयकर छापों में सामने आई बैंकों से संबंधित गड़बड़ियों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है
 
Top