पर्यटकों को रिझा रहा है चंडीगढ़

सिटी ब्यूटीफुल टूरिस्ट की पसंद बनता जा रहा है। शहर में हर वर्ष अमूमन आबादी के बराबर पर्यटक आ रहे हैं। पिछले चार महीनों में तीन लाख से ज्यादा पर्यटकों ने शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। इस दौरान विदेशी पर्यटकों का रुझान काफी रहा है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यदि यह रुझान बरकरार रहा तो पिछले वर्ष की अपेक्षा में इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। उनका मानना है कि आने वाले कुछ सालों में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

अभी है विदेशी पर्यटकों का सीजन

चंडीगढ़ में ज्यादातर विदेशी पर्यटक मई—जून और दिसंबर में आते हैं। इन दिनों विदेश में अवकाश के कारण वे घूमने निकलते हैं। जनवरी से अप्रेल तक 15 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी।

गोल्डन डेस्टीनेशन

हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर सहित अन्य टूरिस्ट स्थलों पर जाने के लिए चंडीगढ़ पर्यटकों का गोल्डन डेस्टीनेशन बनता जा रहा है। टूरिस्ट इन स्थलों पर जाने से पहले शहर में एक या दो दिन गुजार कर आगे बढ़ते हैं। मई, जून के महीने में घरेलू पर्यटकों की भीड़ शहर में रहती है।
 

Attachments

  • rock-garden11_f.jpg
    rock-garden11_f.jpg
    83.1 KB · Views: 78
Top