फिक्स था पाक-श्रीलंका मैच, आमेर पर शक !

dc16

- dEsPeraTe cRaNky -
एशिया कप के उद्घाटन मैच पर फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मंगलवार को पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के फिक्स होने की आशंका जताई जा रही है। टीवी कैमरा पर पाक खिलाड़ी मोहम्मद आमेर के फोन पर बात करते हुए देखे जाने के बाद यह बात उजागर हुई है।

गौरतलब है कि एशिया कप के पहले मैच को पाकिस्तान जीतते जीतते हार गया था। टीवी कैमरा पर ड्रेसिंग रूम में फोन का उपयोग करते पाए गए मोहम्मद आमेर महज पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। उनेहें मलिंगा ने बोल्ड किया था।


एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक आमेर बल्लेबाजी करने जाने से पूर्व फोन पर बात करते देखे गए थे। ड्रेसिंग रूम में मोबाइल का इस्तेमाल वर्जित होता है।


जिस समय आमेर क्रीज पर मौजूद थे तब पाकिस्तान को चार रन प्रति ओवर के रेट से रनों की आवश्यकता है। आमेर 14 गेंदों का सामना कर सिर्फ पांच रन ही बना पाए।
 
Top