पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ ,

~¤Akash¤~

Prime VIP
न रहो मुझसे दूर अब तुम एक पल् के लिए भी ,
पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ ,
मेरी आंखों में हैं , सोते जागते बस ख्वाब तुम्हारे,
मैं भी तुम्हारी नज़रों में हर दम रहना चाहता हूँ
पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ ,
आ के बाँट लो तुम मेरी हर नन्ही सी खुशी भी ,
मैं तुम्हारा हर छोटा सा गम भी सहना चाहता हूँ,
पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ ,
भर जाएगा तुम्हारा आँचल दुनिया भर की खुशियों से ,
बन कर आखरी आंसू मैं तुम्हारी आँख से बहना चाहता हूँ ,
पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहत हूँ
तोड़ कर सारे बन्धनों को तुम चली आओ मेरे पास ,
मैं अब उम्र भर बस तुम्हारे ही साथ रहना चाहता हूँ
पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ ,
 

heer86

New member
Re: पास आओ मेरे, की मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हू&#230

good 1
 
Top