'प्लेब्वॉय' के फाउंडर हेफनर नहीं रहे, 64 साल प&#2361

'प्लेब्वॉय' के फाउंडर हेफनर नहीं रहे, 64 साल पहले 600 डॉलर से लॉन्च की थी मैगजीन

लॉस एंजिलिस. अमेरिकी मैगजीन प्लेब्वॉय के फाउंडर ह्यू हेफनर (91) का गुरुवार को निधन हो गया। कंपनी की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, हेफनर के निधन के वक्त उनके प्लेब्वॉय मैन्शन में सारे फैमिली मेंबर्स मौजूद थे। हेफनर में 1953 में प्लेब्वॉय मैगजीन की शुरुआत की थी जो बाद में सबसे बड़े अमेरिकी ब्रांड्स में से एक बन गई। मेरे पिता ने सबसे अलग जिंदगी जी...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हेफनर के बेटे कूपर (26) ने कहा, "मेरे पिता ने सबसे अलग जिंदगी जी। उनसे कई लोग प्रभावित रहे। वे अपने वक्त में सोशल-कल्चरल मूवमेंट की आवाज बने। वे फ्री स्पीच, सिविल राइट्स और सेक्शुअल फ्रीडम को लेकर मुखर रहे। उन्होंने अपनी जिंदगी में बनावट को दूर रखा। उन्हें कई लोग याद रखेंगे।"
- हेफनर ने पुरुषों के लिए मैगजीन स्थापित की थी। इसमें महिलाओं की फोटोज के अलावा विख्यात राइटर्स के आर्टिकल्स, इंटरव्यूज और फिक्शन होते थे।
600 डॉलर में शुरू की थी मैगजीन
- हेफनर ने महज 600 डॉलर (करीब 39 हजार रु.) में मैगजीन शुरू की थी। बाद में उन्होंने मां से 1000 डॉलर उधार लिए थे।
- पहले साल में ही हेफनर ने मैगजीन में हॉलीवुड स्टार मर्लिन मुनरो की फोटो छापी थी। मैगजीन ने मुनरो को प्लेमेट करार दिया था।
- 2015 में प्लेब्वॉय ने महिलाओं की नेकेड फोटो छापने से मना कर दिया। इंटरनेट पर न्यूडिटी रोकने को इसकी वजह बताया गया।
- हेफनर ने 'प्लेब्वॉय ऑफ्टर डार्क' टीवी शो को होस्ट भी किया था। 1960 के दशक में उन्होंने अमेरिका में कई नाइट क्लब भी खोले थे, जहां महिला वेट्रेस काफी खुले कपड़े पहनती थीं।
- हेफनर के परिवार में उनकी वाइफ क्रिस्टल (31) और तीन बेटे क्रिस्टी (64), डेविड (62) और मार्शटन कूपर (26) हैं।
 
Top