पाक वार्ता से पहले fbi चीफ भारत में

अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के प्रमुख रॉर्बट्स एस. म्यूलर ने मंगलवार को गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मु
लाकात की। भारत-पाक के बीच गुरुवार को होने वाली वार्ता से ठीक पहले म्यूलर के दौरे से कई कयास लगाए जा रहे हैं। म्यूलर ने एनआईए चीफ एस.सी. सिन्हा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर से भी मुलाकात की।

इसके बाद, अमेरिकी राजदूत ने बयान जारी करके कहा कि यह मुलाकात आतंकवाद रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सक्रिय और मजबूत सहयोग का एक और सबूत है। भारत और अमेरिका एक दूसरे से जानकारियों और अनुभवों का आदान प्रदान करते हैं। अमेरिकी रेलवे के एक दल ने मुंबई और दिल्ली का दौरा करके भारतीय रेलवे की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की जमीनी जानकारी ली थी। बाद में, भारत दल न्यू यॉर्क और वॉशिंगटन डीसी गया था। यह साबित करता है कि हम सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
 
Top