पाक में तिरंगे का हुआ अपमान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में भारत की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे का अपमान किया गया है। एक बार फिर पाकिस्तान में तिरंगे को उल्टा लगाया है। इससे पहले भी सन् 2005 में जब पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भारत यात्रा पर आए थे तब भी उनके विमान पर लगे तिरंगे को उल्टा लगाया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सार्क देशों की बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री पी चिदंबरम आए हुए हैं। जानकारी के अनुसार जब चिदंबरम पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक से मिलने पहुंचे तभी एक कर्मचारी आया और टेबल पर दोनों देशों के झंडे रखकर चला गया। लेकिन इनमें से भारत का ध्वज उल्टा था। भारतीय ध्वज में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है जिसे नीचे कर दिया गया था। वहां मौजूद कैमरों ने इस दृश्य को कैद कर लिया।

गृहमंत्री पी चिदंबरम और उनके पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक की मुलाकात के वक्त भारतीय ध्वज को उल्टा फहराए जाने से राजनयिक तूफान उठ खड़ा हुआ। बातचीत के दौरान प्रोटोकाल के मुताबिक दोनों देशों के झंडों को लगाया गया था। इस दौरान पाकिस्तानी झंडा तो सही स्थिति में था मगर भारतीया झंडा उल्टा लगाया गया था। इसे लेकर भारतीय पक्ष द्वारा नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद झंडे को सीधा किया गया।

कहां गया प्रोटोकॉल?

दो देशों के प्रतिनिधि जब भी आपस में मुलाकात करते हैं तो प्रोटोकॉल से लेकर हर चीज का बहुत ख्याल रखा जाता है। लेकिन भारत-पाक में गृहमंत्रियों की इस मुलाकात में आखिर प्रोटोकॉल कहां चला गया। आखिर भारतीय ध्वज को उल्टा लगाने की यह चूक कैसे हुई। इस संबंध अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आए हैं।
 
Top