पंजाबी फिल्में नहीं छोड़ूंगा-जिम्मी शेरग

चंडीगढ़. ‘मेल करादे रब्बा’ की स्टार कास्ट जिम्मी शेरगिल, नीरू बाजवा और फिल्म के डायरेक्टर नवनैत सिंह वीरवार को चंडीगढ़ पहुंचे। जिम्मी शेरगिल और नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए -

ऑडियंस को एंटरटेन करना अहम

बॉलीवुड अपनी जगह है और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अपनी जगह, दोनों में जो कॉमन है वो है ऑडियंस को एंटरटेन करना। ऑडियंस को एंटरटेन करने का बीड़ा उठाया है जिम्मी शेरगिल ने। ‘मेल करादे रब्बा’ फिल्म जिम्मी शेरगिल की पांचवीं पंजाबी फिल्म है। इस फिल्म में जिम्मी के साथ नीरू बाजवा नजर आएंगी। पंजाबी फिल्मों में अपने लंबे एक्सपीरियंस के बारे में वह कहते हैं कि पंजाबी फिल्मों और हिंदी फिल्मों में आज सिर्फ बजट का फर्क है। दोनों ही एंटरटेन करती हैं और अच्छा बिजनेस करती हैं।

मिक्स मसाला

जिम्मी ने बताया कि इस फिल्म में सभी मसाले मिक्स किए गए हैं। ड्रामा से लेकर कॉमेडी और एक्शन से लेकर इमोशंस, सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा। सबसे खास बात जो फिल्म के डायरेक्टर ने ध्यान में रखी है, वह है इसका रिएलिस्टिक होना। इस फिल्म के किरदार ऐसे हैं जो पंजाब के हर शहर में मिलेंगे। हर घर की कहानी ही इस फिल्म की कहानी है। ऑडियंस सिर्फ एंटरटेन होने के लिए थिएटर में जाती है और इस फिल्म से वे जरूर एंटरटेन होंगे।

चार दिन पुराना ट्विटर अकाउंट

जिम्मी को अभी चार दिन ही हुए हैं ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाए हुए। उन्होंने बताया, काफी लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं ट्विटर पर अकाउंट बना लूं। तो आखिरकार मैंने भी ट्विटर से नाता जोड़ लिया। ऐसी सोशल नेटवर्किग साइट्स को जिम्मी काफी अच्छा मानते हैं। वह कहते हैं कि ऑडियंस के साथ कनेक्ट होने का यह सबसे अच्छा मीडियम है।

पंजाबी फिल्में नहीं छोड़ूंगा

बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों का साथ भी जिम्मी हमेशा निभाएंगे। साल में एक पंजाबी फिल्म तो करनी ही है। फिर चाहे बॉलीवुड में जितना मर्जी बिजी हों। फिलहाल ‘मेल करा दे रब्बा’ फिल्म की प्रमोशन में जिम्मी बिजी हैं। बॉलीवुड की बात की जाए तो डायरेक्टर अंजुम की प्लैट, तनु वेड्स मनु, गेम और जॉनी मस्ताना इस साल रिलीज होंगी।

चुलबुली लड़की की कहानी

नीरू बाजवा बताती हैं, इस फिल्म को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। इस फिल्म में मैं आपको बाकी फिल्मों से काफी हटकर नजर आने वाली हूं। मेरा रोल भी कुछ अलग है। फिल्म में मैं कॉलेज गोइंग गर्ल बनी हूं, जिसकी सोच काफी मॉडर्न है। ऐसी लड़की जो चुलबुली भी है लेकिन चीजों को सीरियसली भी हैंडल कर सकती है। आजकल के यंगस्टर्स को रिप्रेजेंट करेगी यह फिल्म। डॉयलॉग्स बहुत छोटे और कैची हैं जो आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देंगे। इस फिल्म में एक्शन और इमोशन हर तरह का मसाला मिलेगा।

मस्त मौसम में मस्त शूटिंग

नीरू ने बताया, इस फिल्म की शूटिंग काफी मजेदार थी। कई यादगार चीजें जुड़ी हुई हैं इस फिल्म की शूटिंग के साथ। जालंधर के आसपास फिल्म की सारी शूटिंग हुई। वैसे भी पंजाब मेरी पसंदीदा जगह है। दिसंबर में मौसम बड़ा मस्त था इसलिए शूटिंग को हमने और भी ज्यादा एंजॉय किया। नीरू कहती हैं, पंजाबियत से मुझे बहुत प्यार है। इसलिए कैनेडा छोड़कर भारत में सैट हुई। मुझे हमेशा यही लगा है कि मैं इंडिया के लिए ही बनी हूं। पूरा परिवार कैनेडा में है लेकिन मेरा दिल हमेशा इंडिया में ही लगा रहता है। पंजाबी फिल्मों में काम करना कभी नहीं छोडूंगी। बेशक बॉलीवुड में मेरे पैर जम जाएं। पंजाबियत से जुड़े होने के कारण पंजाबी प्यार का प्रतीक हीर का किरदार निभाना मेरा सपना पूरा होने जैसा था।

बॉलीवुड की दस्तक

नीरू बाजवा का कहना है, बॉलीवुड में काम करने का मेरा काफी समय से मन था। प्रिंस मूवी का ऑफर आया तो काफी अच्छा लगा। इसे मैं अपने करियर का माइलस्टोन भी कह सकती हूं। विवेक ओबरॉय के साथ काम करना अपने आप में एक नया एक्सपीरियंस था। इस फिल्म की शूटिंग भी मेरी मनपसंद जगहों पर हुई जैसे साउथ अफ्रीका और मनाली। इसलिए काम करने का मजा और भी बढ़ गया।

जालंधर में शूटिंग

इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग जालंधर और उसके आस-पास की जगहों पर की गई है। पहली बार जालंधर के पास के हॉकी स्टेडियम में फिल्म की शूटिंग की गई। स्टेडियम के बारे में जिम्मी का कहना है कि फुल स्क्रीन पर जब उस स्टेडियम को देखा गया तो वह किसी विदेशी स्टेडियम की लुक दे रहा था और कई लोगों ने यह भी कहा कि यह जगह पंजाब में नहीं हो सकती। इसके अलावा वहां के फॉर्म हाउस और कोठियों में की गई शूटिंग में भी लोगों ने पूरी तरह से मदद की। कपूरथला, लवली यूनिवर्सिटी इन सभी जगहों पर भी शूटिंग की गई।
 
Top