Punjab News पंजाब में भी पनप रहा है नक्सलवाद?

पंजाब के जीरा शहर और उसके आसपास के इलाकों में नक्सलियों के पोस्टर मिले हैं। इनमें लोगों को नक्सल आंदोलन
में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया है। इनके सबके बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को चेतावनी दी कि राज्य में नक्सलवाद सिर उठा सकता है। उन्होंने दावा किया कि नक्सलवादी पंजाब में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि नक्सली राज्य में अपना बेस नहीं बना सकते, क्योंकि आर्थिक पिछड़ेपन के कारण ही नक्सलवाद पनपता है।

बताया जाता है कि जीरा और उसके आसपास के इलाकों में पोस्टरों के मिलने के अलावा कुछ व्यापारियों को गुमनाम खत भी मिले हैं, जिनमें नक्सल आंदोलन के लिए धन देने की अपील की गई है। खत के अंतर में 'लाल सलाम' लिखा है। जीरा थाने में इस सिलसिले में एक केस भी दर्ज किया गया है। पोस्टरों पर नेपाली एकजुट कम्युनिस्ट पार्टी, पूर्व बांग्लादेश सर्वहारा केंद्री कमिटी, पूर्वी बंगाल दी कम्युनिस्ट पार्टी (एमएलम लाल झंडा), कम्युनिस्ट पार्टी, भूटान, सीपीआई (एमएलएम) नक्सलबाड़ी और सीपीआई (माओवादी) आदि संगठनों के नाम हैं।

भटिंडा में सुखबीर ने कहा कि आतंकवाद या नक्सलवाद से जुड़ी छिटपुट घटनाओं पर पुलिस नजर रख रही है। अमरिंदर ने कहा कि नक्सली पंजाब में खुद को संगठित कर रहे हैं और यह कानून-व्यवस्था की बड़ी समस्या बन सकती है। लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला केस में लुधियाना की एक अदालत में पेश होने के बाद अमरिंदर ने कहा कि राज्य में एसएडी-बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से ही खराब है और अब नक्सली पैर पसार रहे हैं।
 
Top