पंजाबी कलाकारों की छबील

गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस पर सेक्टर-17 में पंजाबी लोक गायक कला मंच एसोसिएशन ने लोगों के लिए छबील लगाई। इसे ऑर्गनाइज करने में कई पंजाबी सिंगर्स और राइटर्स ने एसोसिएशन की हेल्प की। ये फेमस पंजाबी सिंगर इस एसोसिएशन के मेंबर भी हैं।
नौ साल पुरानी रीत
पंजाबी लोक गायक कला मंच एसोसिएशन के चेयरमैन हरदीप ने कहा कि यह छबील हम हर साल लगाते हैं। और यह रीत पिछले नौ सालों से चली आ रही है। और जब तक हम सलामत हैं तब तक हम सब पंजाबी कलाकारों के साथ मिलकर इसी तरह इस गुरु पर्व मनांएगे। लोग भी इसमें हिस्सा लेते हैं और कुछ दिन पहले से ही इस इंतजार में रहते हैं कि कब लगेगी छबील।
सेवा का मौका
इस छबील में मौजूद पंजाबी सिंगर सतविंदर बग्गा ने बताया की हमें इस गुरू पर्व के दौरान लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है और इसका सारा श्रेय इस एसोसिएशन के चेयरमैन को जाता है। इस दौरान सहयोगी सिंगर के साथ-साथ लोगों से मिलने का भी मौका मिलता है। पंजाबी होने के नाते पंजाब की सेवा करने का इससे अच्छा मौका हमें नहीं मिल सकता।
 
Top