Palang Tod
VIP
छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले में आज नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें लगभग 26 जवानों के शहीद होने की आशंका है। आधा दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
पुलिस सूत्नों ने बताया कि यहां से लगभग 65 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ का गश्ती दल दोपहर बाद धौडवई थाना क्षेत्न के मेहरबाडा नाला के समीप पहुंचा ् तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फाय¨रग शुरू की१इसके जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाई।
मुठभेड कम से कम दो घंटे तक चली जिसमें सीआरपीएफ के ३क् जवानों के शहीद होने की आशंका है। मुठभेड की सूचना के बादघटनास्थल पर और पुलिस बल भेजा गया है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर भेजा जा रहा है।
पुलिस सूत्नों ने बताया कि यहां से लगभग 65 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ का गश्ती दल दोपहर बाद धौडवई थाना क्षेत्न के मेहरबाडा नाला के समीप पहुंचा ् तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फाय¨रग शुरू की१इसके जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाई।
मुठभेड कम से कम दो घंटे तक चली जिसमें सीआरपीएफ के ३क् जवानों के शहीद होने की आशंका है। मुठभेड की सूचना के बादघटनास्थल पर और पुलिस बल भेजा गया है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर भेजा जा रहा है।